Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Riya Kumari Murder : क्या पति ने किया अभिनेत्री का खून? पुलिस को बताया लूटपाट

Riya Kumari Murder : क्या पति ने किया अभिनेत्री का खून? पुलिस को बताया लूटपाट

रांची : झारखंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. पुलिस ने रिया कुमारी मर्डर केस में हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. पुलिस का सबसे पहला शक अभिनेत्री के पति और डायरेक्टर प्रकाश कुमार पर गया है. प्रकाश को 12 दिनों […]

Advertisement
  • December 29, 2022 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची : झारखंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. पुलिस ने रिया कुमारी मर्डर केस में हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. पुलिस का सबसे पहला शक अभिनेत्री के पति और डायरेक्टर प्रकाश कुमार पर गया है. प्रकाश को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. बुधवार को हुए इस मर्डर में आए इस मोड़ ने सभी को हैरान कर रख दिया है. गुरुवार को पुलिस ने जब प्रकाश को गिरफ्तार किया तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया.

प्रकाश का बयान

दरअसल अभिनेत्री के घरवालों ने पति और डायरेक्टर प्रकाश अलबेला के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई थी. जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद जब प्रकाश पुलिस स्टेशन पहुंचा तो उसने पुलिस से लूटपाट की बात बताई. उसके बयान के अनुसार प्रकाश और रिया बुधवार को सुबह अपनी गाड़ी से जा रहे थे. तभी उन्होंने बीच सड़क गाड़ी रोकी. इस दौरान उनपर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया और उनसे लूटपाट करने लगे. इस बीच जब अभिनेत्री ने बीचबचाव किया तो उसे गोली मर दी गई. पुलिस को जब प्रकाश की बात पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने अभिनेत्री के पति से ही पूछताछ शुरू कर दी. इस पूछताछ में पुलिस का शक और गहरा हो गया और पुलिस ने प्रकाश को हिरासत में ले लिया है.

परिवार का आरोप

ईशा और प्रकाश सोमवार को कोलकाता रवाना हुए थे. ईशा को पॉइंट जीरो रेंज से गोली लगी है. उनके कान में यह गोली मारी गई जिसके बाद ईशा की मौत हो गई. अब ईशा के परिवार का कहना कुछ और है. अभिनेत्री के परिवार ने गई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रकाश पर रिया की पिटाई करने और घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया गया है. परिवार का कहना है कि डायरेक्टर अपनी पत्नी को टॉर्चर किया करता था. इससे इस केस के पेंच अलग तरह से उलझ गए हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement