संसद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहे अपशब्द? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हो चुका है. इस सत्र में विपक्षी सांसदों का भारी हंगामा देखने को मिला. मणिपुर हिंसा, नीट पेपर लीक जैसे मुद्दों पर विपक्षी सांसदों ने सदन में सरकार को खूब घेरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान भी विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की. इस बीच पीएम के संबोधन के दौरान का राहुल गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई लोग दावा कर रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे हैं.

Can you read his lips 😱 he was using Morthersod for the PM 🤬🤬🤬pic.twitter.com/rqCLcFr1gw

— Boiled Anda 🥚🇮🇳 (@AmitLeliSlayer) July 3, 2024

जानें वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई

वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद इनखबर ने पाया कि राहुल गांधी के छोटा वीडियो को गलत दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है. मूल वीडियो में सुना जा सकता है कि 2 जुलाई, 2024 को जब संसद में पीएम मोदी भाषण दे रहे थे, उस दौरान राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी सांसद भारत जोड़ो का नारा लगा रहे थे. वायरल किए जा रहे 5 सेकंड के वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को संसद में भाषण देते हुए दिखाया गया है. इस दौरान राहुल गांधी को कुछ बोलते हुए दिख रहे हैं.

हिंदू-हिसा वाले बयान पर बुरे फंसे राहुल

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में हिंदू-हिंसा का बयान देकर फंस गए हैं. मालूम हो कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू और हिंसा पर बयान दिया था. उनके इस बयान की बीजेपी समेत एनडीए के कई दलों ने कड़ी आलोचना की है. इस बीच राहुल के खिलाफ इस मामले में केस भी दर्ज हुआ है. बिहार के शिवहर में राहुल गांधी के ऊपर हिंदुओं की भावना को आहत करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-

Hathras Tragedy: हाथरस जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, हादसे के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Tags

inkhabarLok SabhaPM modiRahul Gandhirahul gandhi newsइनखबरपीएम मोदीराहुल गांधीराहुल गांधी न्यूजलोकसभा
विज्ञापन