नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए यूपी, पंजाब और हरियाणा की खाप पंचायतों समेत किसान यूनियन भी अपना समर्थन देने के लिए पहुँच गया है. बता दें, सोमवार को इस प्रदर्शन में उस समय हड़कंप मच गया जब बैरिकेड्स तोड़ने की घटना सामने आई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. बताया जा रहा है कि ये नारेबाजी पंजाब से आए किसानों ने की थी. जिसे लेकर अब पहलवानों ने बयान दिया है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को हुई नारेबाजी को लेकर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि हम बजरंग बली के भक्त हैं. सोमवार को जंतर-मंतर पर कोई बैरिकेड नहीं तोड़ा गया है ना ही हमारे लोगों ने नारेबाजी की है. आगे विनेश फोगाट ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने नारे लगाए थे लेकिन किसान यूनियन हमारे साथ है. इस घटना को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब और भी चौकन्नी हो गई है. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को आवश्यक सहूलियतें दी जाती हैं कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें. सुरक्षा कारणों से चेकिंग भी की जा रही है साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन में अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की खाप पंचायतें भी जुड़ गई हैं. इसके अलावा इस प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का भी समर्थन मिल गया है जहां रविवार को किसान नेता ने जंतर-मंतर से WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ खूब गरजे. इसी कड़ी में अब किसान यूनियन ने ऐलान किया है जब तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक किसान रोज़ाना जंतर-मंतर पर आते रहेंगे. इसके अलावा किसान यूनियन ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दे दिया है. यदि 15 दिन के अंदर बृजभूषण सिंह गिरफ्तार नहीं होता तो एक बैठक होगी फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…