September 8, 2024
  • होम
  • Wrestlers Protest: हम बजरंग बली के भक्त… नहीं लगाए नारे , जंतर-मंतर से बोलीं विनेश फोगाट

Wrestlers Protest: हम बजरंग बली के भक्त… नहीं लगाए नारे , जंतर-मंतर से बोलीं विनेश फोगाट

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 8, 2023, 7:39 pm IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए यूपी, पंजाब और हरियाणा की खाप पंचायतों समेत किसान यूनियन भी अपना समर्थन देने के लिए पहुँच गया है. बता दें, सोमवार को इस प्रदर्शन में उस समय हड़कंप मच गया जब बैरिकेड्स तोड़ने की घटना सामने आई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. बताया जा रहा है कि ये नारेबाजी पंजाब से आए किसानों ने की थी. जिसे लेकर अब पहलवानों ने बयान दिया है.

चौकन्नी हुई पुलिस

दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को हुई नारेबाजी को लेकर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि हम बजरंग बली के भक्त हैं. सोमवार को जंतर-मंतर पर कोई बैरिकेड नहीं तोड़ा गया है ना ही हमारे लोगों ने नारेबाजी की है. आगे विनेश फोगाट ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने नारे लगाए थे लेकिन किसान यूनियन हमारे साथ है. इस घटना को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब और भी चौकन्नी हो गई है. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को आवश्यक सहूलियतें दी जाती हैं कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें. सुरक्षा कारणों से चेकिंग भी की जा रही है साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है.

दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन में अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की खाप पंचायतें भी जुड़ गई हैं. इसके अलावा इस प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का भी समर्थन मिल गया है जहां रविवार को किसान नेता ने जंतर-मंतर से WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ खूब गरजे. इसी कड़ी में अब किसान यूनियन ने ऐलान किया है जब तक भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक किसान रोज़ाना जंतर-मंतर पर आते रहेंगे. इसके अलावा किसान यूनियन ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम भी दे दिया है. यदि 15 दिन के अंदर बृजभूषण सिंह गिरफ्तार नहीं होता तो एक बैठक होगी फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन विवाद पर जगदीश शेट्टार बोले- प्रतिबंध का सवाल नहीं, केंद्र के पास है शक्ति

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन