कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और फिर मर्डर के मामले पर पूरे देश की नजरे हैं. इस दौरान जैसे-जैसे मामले में सीबीआई की जांच बढ़ रही है नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच 14 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ को लेकर नया खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अस्पताल में हुई तोड़फोड़ में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ताओं का भी हाथ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अगस्त को हुई तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोग बुरतला, उल्टाडांगा, बेलघरिया, दम दम और मनिकतला इलाके से हैं. ये सभी झुग्गी-बस्तियों में रहते हैं. सभी आरोपी के घर अस्पताल के 5 किलोमीटर के दायरे में ही हैं. सभी आरोपी 14 अगस्त की रात साढ़े बजे से 11 बजे के बीच मोहल्ले के लोकल क्लब में मिले थे. इसके बाद वे आरजी कल हॉस्पिटल गए. वहां पर तोड़फोड़ के बाद सभी रात में ढाई से 3 बजे के करीब अपने-अपने घर वापस आ गए.
बता दें कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप-दुष्कर्म मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है. इस मामले को लेकर देश में डॉक्टर्स लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून लाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा चुकी है. सीबीआई के अधिकारी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पहुंचकर केस की जांच कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी समेत तमाम विपक्षी दल ममता सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं.
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…