नई दिल्लीः अपने शानदार व्यक्तित्व से लोगों के दिलों में छाप छोड़ने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. ऐसे किस्सों में से एक है इंदिरा गांधी से जुड़ा हुआ है. इसमें कहा जाता है कि उन्होंने देश के पूर्व पीएम इंदिरा गांधी कोे दुर्गा कहकर संबोधित किया था. हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा कि मैंने इंदिरा गांधी को दुर्गा नहीं कहा.
इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैंने कभी इंदिरा गांधी को दुर्गा नहीं कहा. मीडिया में ये बात भी मैंने कही कि मैंने दुर्गा नहीं कहा लेकिन फिर भी वे हीं माने और कहा कि नहीं आपने कहा. उन्होंने आगे बताया कि मेरे लाख बार ये कहने के बाद भी कि मैंने इंदिरा को दुर्गा नहीं कहा मीडिया ने ये छाप दिया कि मैंने दुर्गा कहा. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी पर किताब लिखने वाली एक लेखिका जेकर ने भी मुझसे इस मामले पर सवाल किया.
लेकिन मैंने उन्हें भी कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके बाद उन्होंने कई लाइब्रेरी और दूसरी जगहों में इस तथ्य तो तलाशा लेकिन वे नाकामयाब रहीं. ना केवल इंदिरा गांधी को दुर्गा कहने का किस्सा बल्कि उनके जीवन से जुड़े किस्से आज भी लोग याद करते हैं. साथ ही उनकी स्पीच और भाषण से लोग आज भी प्रभावित होते हैं. आज भी अटल जी की वाकपटुता के चर्चे होते हैं. उनकी लिखी हुई कविताएं आज भी लोगों की जुबान पर रहती हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 5 बड़े भाषण जो हमेशा किए जाते हैं याद
जब बाढ़ में डूबने लगे थे अटल बिहारी वाजपेयी, ग्रामीणों ने चारपाई पर बिठाकर बचाई थी जान
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…