September 8, 2024
  • होम
  • क्या AAP ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को दबाने की कोशिश की?

क्या AAP ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को दबाने की कोशिश की?

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : May 16, 2024, 10:01 pm IST

नई दिल्ली: AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सोमवार को बदसलूकी हुई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ बदसलूकी की. लगभग 9 सालों तक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति के साथ हुई अभद्रता की खबर सुनकर हर कोई दंग है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या सभी राजनीतिक दलों में महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा ही दुर्व्यवहार होता है? क्या आम आदमी पार्टी ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है?

इस मामले पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में स्वाति मालीवाल विवाद का आम आदमी पार्टी पर क्या असर हुआ है ये जानने की कोशिश की गई है. आइए देखते हैं सर्वे के नतीजे…

क्या आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले को दबाने की कोशिश की?

हाँ- 69%
नहीं- 26%
कह नहीं सकते- 5%

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में विभव कुमार पर क्या एक्शन होना चाहिए?

पुलिस करे गिरफ्तार- 34%
स्वाति से सार्वजनिक माफ़ी- 14%
AAP से निष्कासन- 12%
पीए पद से फ़ौरन हटाएँ- 35%
कह नहीं सकते- 5%

बदसलूकी मामले में सांसद स्वाति मालीवाल के लंबे मौन की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

AAP के एक्शन का इंतज़ार- 21%
कमजोर पड़ीं स्वाति मालीवाल- 14%
मान-मनौव्वल की कोशिश- 6%
सही वक़्त का इंतज़ार- 50%
कह नहीं सकते- 9%

स्वाति मालीवाल विवाद का आम आदमी पार्टी पर क्या असर हुआ है?

महिला विरोधी छवि- 43%
AAP का डबल स्टैंडर्ड ज़ाहिर- 17%
साज़िश के शिकार केजरीवाल- 28%
कह नहीं सकते- 12%

अखिलेश यादव ने स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी का बचाव क्यों किया?

राजनीतिक मजबूरी- 47%
महिला सुरक्षा पर संजीदा नहीं- 10%
केजरीवाल से करीबी- 29%
कह नहीं सकते- 14%

यह भी पढ़ें-

AAP ने कबूला- स्वाति मालीवाल के साथ केजरीवाल के घर हुई थी बदसलूकी, संजय बोले- एक्शन होगा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन