Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले भी 6 बार अपनी हरकतों से दुनिया हिला चुका है नार्थ कोरिया का उत्पाती तानाशाह किम जोंग

पहले भी 6 बार अपनी हरकतों से दुनिया हिला चुका है नार्थ कोरिया का उत्पाती तानाशाह किम जोंग

किम जोंग ने जापान सागर में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इसके साथ ही उत्तर कोरिया वैश्विक स्तर पर चेतावनी के रूप में उभर रहा है.

Advertisement
kim jong un, missile test
  • November 29, 2017 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण कर दुनिया को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है. वहीं अमेरिका से तनाव के बीच उत्तर कोरिया की ओर से एक ऐसा बयान आया है जिससे विवाद बढ़ सकता है. दरअसल किम जोंग उन ने दावा किया है कि उसने जिस वासोंग-15 मिसाइल का परीक्षण किया है वह बिल्कुल नए प्रकार की मिसाइल है. उसका कहना है कि इसकी जद में पूरा अमेरिका आ सकता है और इसकी मदद से वह अमेरिका के किसी भी कोने को निशाना बना सकता है. यह पहली बार नहीं है जब किम जोंग ने अपनी मनमानी की हो बल्कि इससे पहले भी वो  हाइड्रोजन बम परीक्षण को मिलाकर 6 बार न्यूक्लीयर परीक्षण कर चुका है.

उत्तर कोरिया ने साल 2006, 2009, 2013 और 2016  में न्यूक्लियर परिक्षण को अंजाम दिया था. जबकि साल 2016 और 2017 में  हाइड्रोजन बम परीक्षण किया था.

  1. पहली बार किम जोंग ने 9 अक्टूबर, 2006 को जमीन के अंदर किया न्यूक्लियर परीक्षण किया था तब उसने अमेरिका से खुद को एटमी वॉर का खतरा बताया था.
  2.  दूसरी बार नार्थ कोरिया ने 25 मई, 2009 को फिर इस परीक्षण को अंजाम दिया.
  3. 13 फरवरी, 2013  को तीसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया.
  4. 6 जनवरी, 2016 को तानाशाह उन ने  चौथी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया, यह हाइड्रोजन बम था.
  5. इसके बाद साल 2016 के सितंबर में  नार्थ कोरिया ने पांचवां एटमी टेस्ट किया.
  6. आखिरी बार उत्तर कोरिया ने 3 सितंबर, 2017 को  छठा न्यूक्लियर टेस्ट, यह भी एक हाइड्रोजन बम था.

बताते चलें कि 13 जून, 2009 को तानाशाह किम जोंग ने कहा कि उत्तर कोरिया यूरेनियम एनरिचमेंट करेगा. जोंग की इस बात को न्यूक्लियर वेपन्स और प्लूटोनियम बेस्ड रिएक्टर बनाने की संभावना माना गया. इसके बाद 11 मई, 2010 को इस उत्पाती देश ने न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया. वहीं 10 दिसंबर, 2015 को किम जोंग ने हाइड्रोजन बम टेस्ट की कैपिबिलिटी हासिल करने का दावा किया था.

बाज नहीं आ रहा नार्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग, फिर किया मिसाइल परीक्षण

डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया को घोषित किया आतंकवाद प्रायोजित देश

https://www.youtube.com/watch?v=9-CiiNzIvtY&t=320s

https://www.youtube.com/watch?v=9KjAW-2G9kc&t=337s

Tags

Advertisement