Advertisement

गोंडा में डायरिया का प्रकोप, तीन दिन में तीन की मौत, 6 की हालत गंभीर

लखनऊ: गोंडा के मजरा मधईजोत में डायरिया फैलने से एक परिवार की दो सगी बहन और एक अन्य बच्चे की मौत हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया.

Advertisement
गोंडा में डायरिया का प्रकोप, तीन दिन में तीन की मौत, 6 की हालत गंभीर
  • September 10, 2024 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: गोंडा के मजरा मधईजोत में डायरिया फैलने से एक परिवार की दो सगी बहन और एक अन्य बच्चे की मौत हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया. तीन दिनों के अंदर तीन बच्चो की मौत से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं मरने वाले में 25 दिन की एक नवजात शिशु भी शामिल है. मजरा मधईजोत में डायरिया से ग्रसित बच्चों की मौत की सूचना के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव में कैंप लगाकर उपचार कर रहे हैं और गांव में दवा के साथ छिड़काव किया जा रहा है.

डायरिया से पल्लवी तिवारी (उम्र 8 वर्ष) पुत्री मनीष तिवारी और उसकी छोटी बहन (नवजात शिशु 25 दिन की), तीसरा गुल्लू तिवारी (2 वर्ष) पुत्र प्रिंस तिवारी की मौत हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है जो बच्चे डायरिया से ग्रसित हैं उनको सीएचसी इटियाथोक दिया जा रहा है. सीएचसी इटियाथोक में अनीता, दीप शिखा, आदर्श, मुस्कान, अमन और सुनीता शामिल है, जिनका इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव

डायरिया को ध्यान में रखते हुए गांव में सफाईकर्मी ने साफ सफाई शुरू कर दी है. विभाग की ओर से गांव में एंटी लारवा का लगातार छिड़काव कराया जा रहा है, अब स्थिति सामान्य है. वहीं स्वाथ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों से जानकारी ले रही है. इसके लिए 7 विभाग की टीम कैंप कर रही है और संक्रमण से बचने के लिए दवा का छिड़काव किया गया है. गांव में एंटी लारवा का भी छिड़काव किया गया है.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

Advertisement