Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सूरत के हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की 1 करोड़ की मर्सिडीज कार

सूरत के हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की 1 करोड़ की मर्सिडीज कार

हरे कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक और हीरा कारोबारी सावजी भाई ने अपने तीन कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाली GLS 350d मर्सिडीज कार गिफ्ट की है. सावजी भाई ढोलकिया करीब 1200 कर्मचारियों को कार, फ्लैट और ज्वैलरी गिफ्ट कर चर्चाओं में आए थे. उनकी कंपनी का टर्नओवर करीब छह हजार करोड़ रुपये है. ऐसे में वे महंगे गिफ्ट के चलते कई साल से चर्चाओं में रहे हैं.

Advertisement
Diamond Merchant Savji Bhai Dholakia
  • September 28, 2018 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सूरत: दिवाली बोनस में अपने कर्मचारियों को कार, मकान और ज्वैलरी गिफ्ट करने वाले गुजरात के हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. सावजी भाई ढोलकिया ने अब अपने कर्मचारियों को एक करोड़ से ज्यादा कीमत वाली GLS 350d मर्सिडीज कार दी हैं. GLS 350d मर्सिडीज कार की कीमत ऑन रोड एक करोड़ तीन लाख के करीब है. सावजी भाई ढोलकिया की हरे कृष्णा डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी है जिसका कारोबार देश विदेश में है.

सावजी भाई ढोलकिया अपने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट बांटने के चलते लगातार सुर्खियों में रहे हैं. इस बार उन्होंने तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज GLS 350d गिफ्ट की है. ये कर्मचारी 20 साल से ज्यादा समय से सावजी भाई ढोलकिया की कंपनी में काम कर रहे हैं. इन तीनों कर्मचारियों की तनख्वाह तीन लाख रुपया प्रति महीना है. GLS 350d मर्सिडीज कार पाने वाले मुकेश भाई चांदपरा सावजी भाई ढोलकिया की कंपनी के मुख्य मैनेजमेंट ऑफिस में 22 साल से काम कर रहे हैं. इसके अलावा नीलेश भाई जाडा 25 साल और महेश भाई 27 साल से काम कर रहे हैं.

सावजी भाई ढोलकिया ने इन कर्मचारियों को कार की चाबी गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों दिलवाई. आनंदी बेन पटेल ने कंपनी की तरफ से एक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ का चेक दिया जिसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. सावजी भाई ढोलकिया की कंपनी में करीब 8 हजार कर्मचारी हैं. ढोलकिया ने कहा कि वे जो कुछ ही हैं अपने कर्मचारियों की वजह से हैं. उनकी कंपनी को जीरो से हीरो बनाने में कर्मचारियों का सबसे बड़ा योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि वे अपने कर्मचारियों के लिए जो कुछ भी करते हैं उससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है.

इस बार भी दिवाली बोनस में फ्लैट, कार, और कीमती सामान दे रहा है ये बिजनेसमैन

क्या देखा है ऐसा बॉस, काम से खुश होकर कर्मचारियों को ले जा रहा है क्रूज पर

Tags

Advertisement