नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। पीएम मोदी ‘मन की बात’ में छोटा भीम का भी जिक्र करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने देश में तेजी से बढ़ रहे एनिमेशन सेक्टर के बात की।
पीएम मोदी ने कहा कि आपको वो दिन जरूर याद होंगे जब छोटा भीम टीवी पर आना शुरू हुआ था। बच्चे इसे कभी नहीं भूल सकते। कितना उत्साह होता था। आपको आश्चर्य होगा कि आज ढोलकपुर का ढोल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के बच्चों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।
पीएम मोदी ने कहा कि छोटा भीम की तरह ही हमारी दूसरी एनिमेटेड सीरीज कृष्णा, मोटू-पतलू, बाल हनुमान के भी दुनिया भर में प्रशंसक हैं। भारत के एनिमेटड किरदार और फिल्में अपने कंटेंट और क्रिएटिविटी की वजह से पूरी दुनिया में पसंद की जा रही हैं। आपने देखा होगा कि स्मार्टफोन से लेकर सिनेमा स्क्रीन, गेमिंग कंसोल से लेकर वर्चुअल रियलिटी तक हर जगह एनिमेशन मौजूद है। भारत एनिमेशन के क्षेत्र में दुनिया में क्रांति लाने की राह पर है। भारत का गेमिंग स्पेस भी तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय खेल भी पूरी दुनिया में मशहूर हो रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, “एनीमेशन सेक्टर ने आज एक इंडस्ट्री का रूप ले लिया है जो दूसरी इंडस्ट्री को ताकत दे रहा है जैसे वीआर टूरिज्म इन दिनों बहुत लोकप्रिय हो रहा है। आप वर्चुअल टूर के जरिए अजंता की गुफाओं को देख सकते हैं। आप कोणार्क मंदिर के गलियारे में टहल सकते हैं या वाराणसी के घाटों का आनंद ले सकते हैं।” वर्चुअल रियलिटी टूरिज्म आज मशहूर हो रहा है। 28 अक्टूबर को विश्व एनिमेशन दिवस मनाया जाएगा। हमें भारत को ग्लोबल एनिमेशन पावरहाउस बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः- 2026 में इस तारीख को राजनीति से संन्यास ले लेंगे PM मोदी, फिर… ज्योतिषी ने बता दिया भविष्य
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…