नई दिल्ली: बीते दिनों लखनऊ में रामचरितमानस की कुछ विवादित पंक्तियों को जलाए जाने का मामला सामने आया था. इसी कड़ी में अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विवाद पर कहा कि सनातनियों को टारगेट करने के लिए कुछ प्लांटेड लोग काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए अपील की कि ‘यह सही समय जब सनातनियों को एकजुट होना होगा.’
एक समाचार चैनल से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि रामचरितमानस की प्रतियों को जलाना घोर निंदनीय है. ‘हिंदू आस्था और हिंदुओं को टारगेट करना, सनातनियों को टारगेट करना, इसके पीछे बड़ी लॉबी है जो काम कर रही है. ये सभी प्लांटेड लोग हैं जिन्हें ऐसा करने के लिए कहा जाता है लेकिन मुझे खुशी है कि बागेश्वर धाम से ये संदेश जा रहा है कि इस समय हिन्दुओं और सनातनियों को एकजुट होने की जरूरत है.’ इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सनातन धर्म ही राष्ट्र धर्म है’. उन्होंने बताया कि देश का हर सनातनी इस समय एकजुट हो रहा है.
गौरतबल है किदेश में इस समय धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस को लेकर बवाल जारी है. सबसे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने इस ग्रन्थ को लेकर बयान दिया था. इसके बाद तो जैसे ये विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ने इस पूरे विवाद को बढ़ा दिया जिन्होंने रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों को अनुचित बताते हुए इसपर आपत्ति जताई थी और इसे प्रतिबंधित करने की मांग की थी. इसके बाद रविवार को लखनऊ में ओबीसी महासभा द्वारा भी रामचरितमानस की प्रतियां जला दी गई थीं.ओबीसी महासभा ने स्वामी के बयान का समर्थन करते हुए ऐसा किया. फिलहाल 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई.
देश भर में भाजपा समेत कई पार्टियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरती नज़र आ रही हैं. दूसरी ओर कई सपा नेता भी उनका विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच लखनऊ से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जहां बीच सड़क पर कुछ लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया है. इतना ही नहीं इन लोगों ने रोड़ पर ही रामचरितमानस की प्रतियां भी जलाई हैं। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरने वाले अखिल भारतीय ओबीसी महासभा से हैं. रविवार को यह वीडियो जारी किया गया है. वीडियो लखनऊ स्थित वृंदावन योजना का बताया जा रहा है. जहां महासभा के लोगों ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाई हैं. इस दौरान महासभा की ओर से विवादित अंश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…