नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीते दिन अपने हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे. एक बार फिर उन्होंने इसी विषय पर टिप्पणी की है. इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने गुजरात में अपना दिव्य दरबार आयोजित किया है. ये आयोजन अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा जिसका आज पहला दिन रहा. बता दें, इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने मुंबई और पटना में अपना दरबार लगाया है जो काफी विवादों में रहा. अब एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है.
गुजरात दौरे के पहले ही दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब है राम राज्य. भारत हिंदू राष्ट्र बनता है तो फिर पाकिस्तान चलेंगे. हिंदू राष्ट्र एक व्यवस्था है जिसके बाद किसी और मजहब को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे कहा कि सभी मुसलमानों को भारत में रहने का हक है और किसी को भी देश छोड़ने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री को ये सुरक्षा देने के आदेश जारी किए है. बता दें, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी. कई भाजपा नेताओं ने राज्य में ये मांग उठाई थी हालांकि अब इसे पूरा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है.
दरअसल कुछ समय पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस आधार पर उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. बात करें Y कैटेगरी की सुरक्षा की तो इसमें एक या दो कमांडो और पुलिसकर्मियों समेत आठ जवान शामिल होते हैं.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…