किसी को देश छोड़ने की जरूरत… हिंदू राष्ट्र पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीते दिन अपने हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे. एक बार फिर उन्होंने इसी विषय पर टिप्पणी की है. इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने गुजरात में अपना दिव्य दरबार आयोजित किया है. ये आयोजन अगले 10 दिनों […]

Advertisement
किसी को देश छोड़ने की जरूरत… हिंदू राष्ट्र पर  बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

Riya Kumari

  • June 1, 2023 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीते दिन अपने हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे. एक बार फिर उन्होंने इसी विषय पर टिप्पणी की है. इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने गुजरात में अपना दिव्य दरबार आयोजित किया है. ये आयोजन अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा जिसका आज पहला दिन रहा. बता दें, इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने मुंबई और पटना में अपना दरबार लगाया है जो काफी विवादों में रहा. अब एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मुसलमानों को भी भारत में रहने का हक़

गुजरात दौरे के पहले ही दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब है राम राज्य. भारत हिंदू राष्ट्र बनता है तो फिर पाकिस्तान चलेंगे. हिंदू राष्ट्र एक व्यवस्था है जिसके बाद किसी और मजहब को देश छोड़ने की जरूरत नहीं है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे कहा कि सभी मुसलमानों को भारत में रहने का हक है और किसी को भी देश छोड़ने की जरूरत नहीं है.

मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा

गौरतलब है कि हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने धीरेंद्र शास्त्री को ये सुरक्षा देने के आदेश जारी किए है. बता दें, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा को लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी. कई भाजपा नेताओं ने राज्य में ये मांग उठाई थी हालांकि अब इसे पूरा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है.

दी गई थी धमकी

दरअसल कुछ समय पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस आधार पर उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. बात करें Y कैटेगरी की सुरक्षा की तो इसमें एक या दो कमांडो और पुलिसकर्मियों समेत आठ जवान शामिल होते हैं.

कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं

 

Advertisement