Advertisement

Delhi: TMC सांसदों ने LPG सिलेंडर की कीमतों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने दिया धरना

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के कारण संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 2 बजे तक संसद की कार्यवाही स्थगित बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही को सासंदों के हंगामें के बीच दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया […]

Advertisement
Delhi: TMC सांसदों ने LPG सिलेंडर की कीमतों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने दिया धरना
  • March 15, 2023 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के कारण संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

2 बजे तक संसद की कार्यवाही स्थगित

बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही को सासंदों के हंगामें के बीच दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि विपक्ष ने विदेश में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर भाजपा द्वारा माफी मांगने की मांग पर हंगामा किया था, जिसके बाद सदन को दोपहर 2 बजे तक ले लिए स्थगित कर दिया गया है।

बीजेपी ने राहुल से की माफी की मांग

गौरतलब है कि, बीते दिनों लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भारत के लोकतंत्र को लेकर दिए बयान पर बीजेपी, राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेश की धरती से भारत के लोकतंत्र और यहां के लोगों का अपमान किया है। मंगलवार को केंद्रीय अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एक ओर भारत वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सदन में आकर अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Advertisement