Inkhabar logo
Google News
सीएम नीतीश कुमार से दूसरी बार मिले धर्मेंद्र प्रधान, '2025 तक कौन रहेगा बिहार सीएम?' पर दिया जवाब

सीएम नीतीश कुमार से दूसरी बार मिले धर्मेंद्र प्रधान, '2025 तक कौन रहेगा बिहार सीएम?' पर दिया जवाब

पटना : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज यानी मंगलवार को पटना का दौरा किया. जहां प्रधान एयरपोर्ट से सीधा सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने करीब घंटे भर बात की. सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद धर्मेंद्र प्रधान सीधे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की तरफ से प्रत्याशी बनाया गया है। आने वाले दिनों में वे बिहार का दौरा भी करेंगी। मेरी नीतीश कुमार से सौजन्य भेंट हुई है। उनके नेतृत्व में हम बिहार में सेवा कर रहे हैं। कोई गतिरोध नहीं है: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पटना pic.twitter.com/dZYwyfjsT2

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022

राष्ट्रपति चुनाव या अग्निपथ?

मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जब 2025 तक कौन मुख्यमंत्री होगा का सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि बिहार में राजग के नेता नीतीश कुमार हैं और 2025 तक वह ही मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. बता दें धर्मेंद्र प्रधान का यह दौरा पूरी तरह से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर था. जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की आगामी बिहार यात्रा इस दौरे का केंद्र रही. हालांकि धर्मेंद्र प्रधान की इस यात्रा का दोहरा पक्ष भी है. इस दौरे पर बिहार राजग के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि प्रधान के यात्रा का एक और कारण अग्निपथ योजना को लेकर जदयू-भाजपा नेताओं के बीच बढ़ रही कड़वाहट को भी कम करना था.

तू-तू, मैं-मैं की स्थिति

पिछले दिनों एक पखवारे के अंदर राजग में भाजपा-जदयू नेताओं के बीच कई बिंदुओं पर असहमति देखने को मिली. जहां जातिगत जनगणना, समान नागरिक संहिता, जनसंख्या नियंत्रण कानून, एनआरसी और अग्निपथ योजना को लेकर दोनों ही दल आपस में तू-तू, मैं-मैं करते नज़र आए. राज्य में जब राजनीति का ये माहौल है तब महज डेढ़ महीने के अंदर दूसरी बार शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बिहार दौरा राजग नेताओं के बीच कई अर्थों को दिखता ही.

क्या है इस मुलाकात का कारण?

भाजपा नेता अघोषित तौर पर प्रधान को बिहार भाजपा के नए प्रभारी और एनडीए के चाणक्य की भूमिका के रूप में देख रहे हैं. जहां भाजपा के मौजूदा प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव बीते कई दिनों से केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बिहार नहीं आए हैं. इस दौरान कई अहम् बैठक भी हुई जिसमें उनकी अनुपस्थिति गई. ऐसे में परोक्ष रूप से प्रधान के दौरे को बिहार प्रभारी के रूप में जदयू-भाजपा के बीच देखा जा रहा है. जो दोनों पार्टियों के बीच खटास को कुछ कम करने का काम कर सकती है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम में प्रधान ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी वरिष्ठ नेताओं और भाजपा कोटे से राज्य सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक भी की है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री अलग से प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल और बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया से मिलने भी गए.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

bihar chief ministerbihar newsBihar news hindi newsBihar Politicsbihar topDharmendra PradhanDharmendra Pradhan meets CM Nitish KumarNational NewsNDA leadernewsNitish KumarPatna newspatna-city-politicsstateUnion Education Ministerकेंद्रीय मंत्रीकेंद्रीय शिक्षा मंत्रीधर्मेंद्र प्रधाननीतीश कुमार बिहार
विज्ञापन