नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में 11वें दिन का सर्वे शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम सोमवार यानी 1 अप्रैल को अपने समयानुसार भोजशाला पहुंची और उन्होंने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। मुस्लिम पक्ष ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख दरअसल, […]
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला में 11वें दिन का सर्वे शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम सोमवार यानी 1 अप्रैल को अपने समयानुसार भोजशाला पहुंची और उन्होंने सर्वे का काम शुरू कर दिया है।
दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा गर्भगृह और भोजशाला के फर्श की खुदाई की जा रही है। माना जा रहा है कि इस सर्वे के दौरान भोजशाला से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से भी पर्दा हट सकता है। इससे पहले भोजशाला में 10 दिन तक का सर्वे पूरा हो चुका है। बता दें कि भोजशाला के सर्वे के बीच मुस्लिम पक्ष द्वारा दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय में आज सुनवाई हो सकती है। मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि भोजशाला में जारी सर्वे पर रोक लगाई जाए।
उल्लेखनीय है कि बीते महीने 22 मार्च को धार की भोजशाला में सर्वे शुरू हुआ था। वाराणसी की ज्ञानवापी की तरह ही भोजशाला में सर्वे किया जा रहा है। मुस्लिम पक्ष ने 22 मार्च को ही सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और उन्होंने सर्वे पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तत्काल सुनवाई से मना कर दिया था।