Dhanteras 2020: धनतेरस के दिन अक्सर देखने को मिलता है कि सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि धनतेरस पर कोरोना और मंदी की दोहरी मार पड़ी है इसलिए सोने और चांदी की डिमांड उम्मीद से बहुत कम है जिसकी वजह से सोने और चांदी का वायदा कारोबार बिलकुल जोर नहीं पकड़ा जिससे सोना चांदी महंगा होने की बजाय सस्ता हो गया.
नई दिल्ली: गुरुवार को धनतेरस के मौके पर देश के वायदा बाजार में सोने का भाव बढ़ने की जगह 104 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 50,273 पर पहुंच गया. दूसरी चांदी की बात करें तो वायदा कारोबार में चांदी की कमजोर मांग के चलते 211 रुपए गिरकर 62,330 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 104 रूपये बढ़कर 50,273 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इस लॉट में 9,890 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
अमेरिका की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,863.10 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 211 रुपए की गिरावट के साथ 62,330 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जिसमें 13,353 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 0.73% की गिरावट के साथ 24.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
गौरतलब है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदनी खरीदना शुभ माना जाता है. लोग बड़ी संख्या में आज के दिन सोना-चांदी खरीदते हैं. उम्मीद की जा रही थी कि धनतेरस के दिन सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है लेकिन लगता है मंदी का असर धनतेरस पर पड़ा है और लोगों में सोना खरीदने को लेकर उतना क्रेज नहीं है.