Dhanteras 2018: दिवाली पर्व से पहले धनतेरस से इस दीप पर्व की शुरूआत हो जाती है. धनतेरस पर सोना-चांदी, वाहन, इलेक्ट्रोनिक्स आइटम आदि खरीदना शुभ माना जाता है. इस बार खरीदारी का शुभ मुहूर्त सिर्फ 1 घंटा 57 मिनट है.
नई दिल्लीः Dhanteras 2018 shopping muhurat: 5 नवंबर से दिवाली पर्व की शुरूआत हो जाएगी. पहला दिन धनतेरस पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. नए सामान की खरीदारी की जाती है. इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदे गए सामान विशेष फल देते हैं. खरीदारी की बात करें तो इस बार सोमवार को नए सामान खरीदने का शुभ मुहूर्त सिर्फ 1 घंटा 57 मिनट का है. यह समय शाम 6:20 बजे से शुरू होकर 8:17 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में खरीदा गया हर सामान विशेष फल देगा.
कार्तिक मास के 13वें दिन और दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन क्षीर सागर के मंथन के दौरान ही माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर प्रकट हुए थे. देवों के वैद्य भगवान धन्वंतरि का भी इस दिन पूजन किया जाता है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन, वाहन आदि खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि वाहन खरीदने को लेकर ज्योतिषियों के मत अलग-अलग हैं. कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि इस दिन राहु काल लगने की वजह से वाहन खरीदना शुभ फल नहीं देता है. इस दिन हथियार, धारदार सामान, कांच का सामान आदि खरीदना अशुभ माना जाता है. धनतेरस पर काले रंग की चीजों को खरीदने से परहेज करें.
धनतेरस पर झाड़ू, शंख, धनिया और नमक खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का स्थिर वास होता है. इस दिन पीतल की वस्तुएं खरीदने का भी विशेष फल मिलता है. दरअसल आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि को पीले रंग की धातु पसंद है. विशेष सौभाग्य के लिए कौड़ी, कमलगट्टा, पीली सरसों, गुलाबी अबीर और अबरख आदि भी खरीदा जाता है. धनतेरस पर त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश की पूजा का भी विशेष महत्व होता है. धनतेरस से शुरू हो वाले दिवाली पर्व के पांचों दिन हर दिन पांच-पांच दिए जलाने से पांचों देवताओं की परिवार पर कृपा बनी रहती है.