नई दिल्लीः Dhanteras 2018 Shopping Muhurat: पांच दिन तक चलने वाले दिवाली पर्व की शुरूआत धनतेरस के दिन से शुरू हो जाती है. इस बार धनतेरस का पर्व 5 नवंबर को मनाया जाएगा. 4-5 नवंबर की दरमियानी रात 1 बजकर 24 मिनट पर धन त्रयोदशी का आरंभ हो जाएगा. यह 5 नवंबर की रात 11 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. सोमवार को राहुकाल सुबह साढ़े 7 बजे से 9 बजे तक रहेगा. इस बार धनतेरस पर वृषभ लग्न में कुबेर भगवान और मां लक्ष्मी का पूजन सर्वश्रेष्ठ होगा.
परिवार के उत्तम स्वास्थ्य के लिए भगवान धन्वंतरि जिन्हें देवों में वैद्य का दर्जा प्राप्त है, का पूजन लाभ चौघड़िया, अमृत चौघड़िया, धनु या फिर कुंभ लग्न में करना चाहिए. सोमवार सुबह राहुकाल से पहले सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से आपके परिवार को आरोग्य का आशीर्वाद मिलेगा. इस बार धनतेरस का पर्व आकाश मण्डल के 13वें नक्षत्र हस्त में मनाया जाएगा, लिहाजा इस वर्ष का धनतेरस का पर्व सुख और समृद्धि लेकर आ रहा है. धनतेरस पर किस समय-क्या खरीदना रहेगा फायदेमंद, आइए जानते हैं.
मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी हमेशा हिसाब-किताब यानी घर-कारोबार के बही खातों में निवास करती हैं. धनतेरस पर किताबें खरीदने का विशेष महत्व है. शुभ-चौघड़िया मुहूर्त में ही पुस्तकें खरीदें. धनतेरस पर चांदी खरीदना भी अत्यन्त लाभकारी माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन खरीदी गई चांदी में 9 गुना बढ़ोतरी हो जाती है. चांदी के अलावा अन्य धातु खरीदना भी शुभ फल देने वाला होता है. सोमवार को आप सोना-चांदी या फिर अन्य धातु वृष लग्न में खरीदें. यह लग्न सोमवार शाम 7 बजकर 14 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट तक होगा.
अगर आप इस दिन म्यूचुअल फंड या फिर शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो शुभ चौघड़िया, लाभ चौघड़िया और कुंभ लग्न में निवेश करें. इलेक्ट्रॉनिक्स सामान (मोबाइल, एलईडी, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि) शुभ-चौघड़िया, उद्वेग-चौघड़िया और कुंभ लग्न में खरीदना शुभ है. इस दिन हथियार आदि बिल्कुल नहीं खरीदें. धनतेरस पर चौघड़िया के अनुसार शुभ समय इस प्रकार हैं-
शुभ चौघड़िया- सुबह 09.23 से 10.47 बजे तक.
धनु लग्न- सुबह 10.34 से 12.40 बजे तक.
लाभ चौघड़िया- दोपहर 02.58 से 04.22 बजे तक.
उद्वेग चौघड़िया- दोपहर 12.10 से 01.34 बजे तक.
कुंभ लग्न- दोपहर 02.27 से 04.01 बजे तक.
चर चौघड़िया- दोपहर 01.34 से 02.58 बजे तक.
अमृत चौघड़िया- शाम 04.22 से 05.45 बजे तक.
वृषभ लग्न- शाम 07.14 से 09.14 बजे तक.
Dhanteras 2018: धनतेरस के दिन धन व समृद्धि के लिए करें ये प्रमुख उपाय
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…