इस बीच भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को चीयरलीडर कहता है। उनकी मिमिक्री करता है। कांग्रेस बताती क्यों नहीं कि सोनिया- सोरोस का क्या कनेक्शन है।
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे से भरपूर चल रहा है। सत्ता- विपक्ष में जमकर वार पलटवार किया जा रहा है। इस समय विपक्ष सभापति जगदीप धनखड़ को घेरने में लगा है तो वहीं भाजपा सोनिया और सोरोस के मुद्दे को उछाल रही है। इस बीच भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को चीयरलीडर कहता है। उनकी मिमिक्री करता है। कांग्रेस बताती क्यों नहीं कि सोनिया- सोरोस का क्या कनेक्शन है।
संसद में विपक्ष ने नड्डा के बोलने के दौरान जमकर हंगामा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो बार उठकर बोलने की कोशिश की लेकिन अपनी आवाज नहीं उठा पाए। हंगामे को देख राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।
दूसरी ओर लोकसभा में विवादित बयान को लेकर हंगामा हुआ। आपको बता दें गुरुवार को लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बयान दे दिया। टीएमसी सांसद ने कहा- आप लेडी किलर हैं। बहुत सुंदर दिखते हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- जो कुछ भी हुआ, वह ठीक नहीं था। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने लिखित में ज्योतिरादित्य सिंधिया से माफी मांग ली।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। गिरिराज सिंह दोनों हाथों में सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस की तस्वीर लेकर संसद परिसर में आए, जिस पर लिखा है, “ये रिश्ता क्या कहलाता है।” उन्होंने कांग्रेस से सोरोस के साथ उसके रिश्तों पर जवाब भी मांगा है। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी नेतृत्व पर जॉर्ज सोरोस से संबंध होने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक केबिनेट से मंजूर, अगले हफ्ते संसद में हो सकता है पेश