Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमित शाह से मिलीं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला, कल भाजपा में हो सकती हैं शामिल

अमित शाह से मिलीं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला, कल भाजपा में हो सकती हैं शामिल

नई दिल्ली/जौनपुर: बाहुबली नेता और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाह से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है. श्रीकला ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है. बता दें कि श्रीकला ने गृह मंत्री से ऐसे […]

Advertisement
(Shrikala Singh and Amit Shah)
  • May 15, 2024 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली/जौनपुर: बाहुबली नेता और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाह से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है. श्रीकला ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है. बता दें कि श्रीकला ने गृह मंत्री से ऐसे वक्त में मुलाकात की है जब मंगलवार को उनके पति धनंजय ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. मालूम हो कि गुरुवार को जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा है. माना जा रहा है कि श्रीकला इस रैली के मंच से भाजपा में शामिल हो जाएंगी.

कल धनंजय ने दिया था बीजेपी को समर्थन

इससे पहले कल यानी मंगलवार को बाहुबली नेता और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया. धनंजय ने मंगलवार की शाम अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छी सरकार चल रही है. मैं अपने समर्थकों से कहना चाहता हूं कि आप सभी बीजेपी को वोट दें.

मायावती ने काट दिया था पत्नी का टिकट

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया था. श्रीकला ने बतौर बीएसपी उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था. लेकिन इसके बाद अचानक बसपा ने जौनपुर से अपना प्रत्याशी बदल दिया. बसपा प्रमुख मायावती ने श्रीकला की जगह मौजूदा पार्टी सांसद श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया.

यह भी पढ़ें-

जौनपुर में आखिरी वक्त पर बदला BSP उम्मीदवार, मायावती ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काटा

Advertisement