जौनपुर/लखनऊ: यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए खुशखबरी सामने आई है. बाहुबली नेता और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. धनंजय ने मंगलवार की शाम अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छी सरकार चल रही है. मैं अपने समर्थकों से कहना चाहता हूं कि आप सभी बीजेपी को वोट दें.
धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों की मौजूदगी में मीडिया के सामने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हूं. मेरी पत्नी श्रीकला भाजपा में शामिल हो सकती हैं, हालांकि वो उनका फैसला होगा. मुझे इससे कोई ऐतराज नहीं होगा. मैं शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा हूं.
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया था. श्रीकला ने बतौर बीएसपी उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था. लेकिन इसके बाद अचानक बसपा ने जौनपुर से अपना प्रत्याशी बदल दिया. बसपा प्रमुख मायावती ने श्रीकला की जगह मौजूदा पार्टी सांसद श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया.
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…