जौनपुर में धनंजय सिंह ने बीजेपी को दिया अपना समर्थन, बसपा ने काटा था पत्नी का टिकट

जौनपुर/लखनऊ: यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए खुशखबरी सामने आई है. बाहुबली नेता और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. धनंजय ने मंगलवार की शाम अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान […]

Advertisement
जौनपुर में धनंजय सिंह ने बीजेपी को दिया अपना समर्थन, बसपा ने काटा था पत्नी का टिकट

Vaibhav Mishra

  • May 14, 2024 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जौनपुर/लखनऊ: यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के लिए खुशखबरी सामने आई है. बाहुबली नेता और जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है. धनंजय ने मंगलवार की शाम अपने समर्थकों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अच्छी सरकार चल रही है. मैं अपने समर्थकों से कहना चाहता हूं कि आप सभी बीजेपी को वोट दें.

बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं पत्नी श्रीकला

धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों की मौजूदगी में मीडिया के सामने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हूं. मेरी पत्नी श्रीकला भाजपा में शामिल हो सकती हैं, हालांकि वो उनका फैसला होगा. मुझे इससे कोई ऐतराज नहीं होगा. मैं शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा हूं.

मायावती ने काट दिया था पत्नी का टिकट

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया था. श्रीकला ने बतौर बीएसपी उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था. लेकिन इसके बाद अचानक बसपा ने जौनपुर से अपना प्रत्याशी बदल दिया. बसपा प्रमुख मायावती ने श्रीकला की जगह मौजूदा पार्टी सांसद श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया.

यह भी पढ़ें-

जौनपुर में आखिरी वक्त पर बदला BSP उम्मीदवार, मायावती ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काटा

Advertisement