चंपावत: उत्तराखंड की चम्पावत विधानसभा सीट से 54,121 वोटो की भव्य जीत मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगो को इसके लिए धन्यवाद कहा है. उनकी इस जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल हैं. जैसे ही इस बात की खबर मिली कि धामी अपनी सीट से जीत गए हैं, तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजों के साथ उन्हें फूल माला पहनाई और माथे पर तिलक लगाकर बधाई दी. इस मौके पर सीएम धामी ने लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि वो इस बड़ी जीत की लिए चंपावत के लोगों को धन्यवाद देते हैं.
चंपावत विधानसभा सीट से जीत मिलने के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- मैं चंपावत के लोगों को इस बड़ी जीत के लिए धन्यवाद देता हूं. ये जीत मेरी नहीं बल्कि चंपावत की जीत है. सीएम धामी ने कहा कि- मैं यहां पर विकास कार्यों के जरिए लोगों के दिए आशीर्वाद को लौटाने की कोशिश करूंगा. बता दें उपचुनाव में धामी ने 54,212 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. जबकि उनके विपक्ष में कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 3,147 वोट ही मिले, वहीं सपा के मनोज कुमार को 409 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार हिमांशु गरकोटी को 399 वोट मिले हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई. मुझे विश्वास है कि वो उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे. मैं चंपावत के लोगों को बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
केरल के कन्नूर के एक व्यक्ति को कर्नाटक के मंगलुरु के एक निजी अस्पताल ने…
हम अक्सर सूजन को हल्के में लेकर अनदेखा कर देते हैं और मान लेते हैं…
दुबई में रहने वाली एमिरेट्स फ्लाइट अटेंडेंट ज़ैनब अपनी दादी को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज…
Delhi Assembly Elections: दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने के लिए कांग्रेस…
भारतीय सेना ने अपने आप को लगातार मजबूत किय है। अब सेना अपने आपको तकनीकी…
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौड़ की…