नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रवासी भारतीय का सम्मान का पुरस्कार पाने वाले एनआरआई बिजनेसमैन दर्शन सिंह धालीवाल ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताय है कि जब पीएम ने अपने आवास पर सिखों के बड़े प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की थी, उन्होंने सबके सामने मुझसे इस पर खेद जताया था […]
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रवासी भारतीय का सम्मान का पुरस्कार पाने वाले एनआरआई बिजनेसमैन दर्शन सिंह धालीवाल ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताय है कि जब पीएम ने अपने आवास पर सिखों के बड़े प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की थी, उन्होंने सबके सामने मुझसे इस पर खेद जताया था कि उन्हें एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था।
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के निवासी बिजनेसमैन दर्शन सिंह धालीवाल को मंगलवार को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को पाने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल लगभग 150 लोगों के सामने पीएम मोदी ने इस बात पर खेद जताया था कि भारत में किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उनको वापस भेज दिया गया था।
बता दें कि धालीवाल वही शख्स हैं जिनको किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से वापस अमेरिका भेज दिया गया था। इन पर ये आरोप लगा था कि इन्होंने दिल्ली-एनसीआर की सीमा पर किसान आंदोलन के प्रदर्शनकारियों के लिए लंगर और रहने की व्यवस्था कराई थी।
एनआरआई बिजनेसमैन दर्शन सिंह धालीवाल ने बताया कि ये बातचीत पिछले साल अप्रैल की है। जब पीएम मोदी ने अपने आवास पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। उस दौरान 150 लोगों के सामने पीएम ने हमसे एयरपोर्ट से लौटने वाली घटना पर खेद जताया था और कहा था कि, ‘ हमसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी कि आपको वापस भेज दिया, आपका बड़प्पन है जो दोबारा बुलाने पर आप आ गए। ‘