Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धड़क रिलीज से पहले निर्देश शशांक खेतान ने खोला राज, जाह्नवी कपूर की इस खूबी ने किया इंप्रेस

धड़क रिलीज से पहले निर्देश शशांक खेतान ने खोला राज, जाह्नवी कपूर की इस खूबी ने किया इंप्रेस

धड़क के निर्देशक शशांक खेतान फिल्म की रिलीज को लेकर जितने उत्साहित हैं उससे कही ज्यादा वो फिल्म की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की एक खूबी से इंप्रेस हैं. फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है उससे पहले शशांक ने एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी की उस खूबी की जमकर तारीफ की. धड़क में जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

Advertisement
dhadak director impressed with janhvi kapoor
  • July 16, 2018 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से जाह्नवी बॉलीवुड पर राज करेंगी या नहीं इस बात की जानकारी तो नहीं है लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने धड़क निर्देशक शशांक खेतान को जरूर इंप्रेस कर दिया  हैं. जी हां शशांक ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि जाह्नवी के पेशेवर रवईये से वो काफी प्रभावित हैं. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी मां श्रीदेवी के निधन के बाद भी अपनी फिल्म की शूटिंग तय समय के अंदर ही पूरी कर ली. 

शशांक ने इंटरव्यू में बताया कि, ‘इसका पूरा श्रेय जाह्नवी और उनके परिवार को दिया जाना चाहिए जिन्होंने एक बड़े सदमेंं के बावजूद भी फिल्म की शूटिंग खत्म करने में मेरा पूरा सहयोग किया. जाह्नवी जब कभी भावुक होती थीं मैं सेट पर जरूर पहुंचता था क्योंकि उस समय उनकी भावनात्मक सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा जरूरी थी. लेकिन उस दौरान उनका पेशेवर रवईया देख मैं काफी प्रभावित हुआ. जब श्रीदेवी की मौत हुई थी तो हम सभी इतने दुखी थे तो सोचिए जाह्नवी पर क्या बीत रही होगी उसने तो अपनी मां खो दी थी.’

बता दें श्रीदेवी की मौत इसी साल 24 फरवरी को हुई थी उस समय धड़क की शूटिंग चल रही थी. श्रीदेवी जाह्नवी के बॉलीवुड को लेकर काफी उत्साहित थीं और अब बेटी की फिल्म रिलीज होने जा रही है और वो इस दुनिया में नहीं हैं. गौरतलब है कि करण जौहर की इस फिल्म में जाह्नवी और ईशान खट्टर की जोड़ी नजर आएगी. धड़क मराठी फिल्म सैराठ का हिंदी रिमेक है अब देखना होगा ये फिल्म दर्शकों को ये फिल्म कितनी पसंद आती है. 

Dhadak Movie Review: स्क्रीनिंग के बाद धड़क उठा अनिल कपूर और सोनम कपूर का दिल, जाह्नवी ईशान की जोड़ी सुपरहिट

Dhadak Poster: रिलीज से पहले धड़क के नये पोस्टर में डरे सहमे नजर आए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Tags

Advertisement