Dhadak Box Office Collection Predictions: धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. ट्रेड पंडितों का मानना है करण जौहर की प्रोडक्शन फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर 8 से 10 करोड़ रुपए का ओपनिंग डे कलेक्शन कर सकती है. इसके अलावा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म धड़क पहले वीकेंड पर 22 से 23 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Dhadak Box Office Collection Predictions जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. इससे पहले बुधवार यशराज के हेडक्वाटर पर रखी गई धड़क स्क्रीनिंग पर शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, अंशुला कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, रेखा, नेहा धूपिया, नेहा कक्कड़, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे. अनुमान लगाया जा रहा है कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है और पहले वीकेंड में 22 से 23 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है. बता दें कि धड़क सैराट फिल्म की हिंदी रीमेक है.
ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. सैराट ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.यानि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क पहले ही दिन सैराट का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वहीं इस साल सलमान खान की रेस 3, रणबीर कपूर की संजू, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पद्मावत, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 जैसी कई फिल्में पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में टॉप लिस्ट में अपना कब्जा जमाए हुए है. अब देखना यह है कि क्या जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस किसका रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो सकती है.