मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 178 किमी दूर बैतूल जिले में ढाबा मालिक ने अपने ही कर्मचारी को सिर्फ इसलिए पीट डाला क्योंकि उसने अपने हिस्से में मिले खाने से ज्यादा खा लिया था. इस शर्मनाक वारदात को अंजाम देने वाले ढाबा मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खाने के लिए इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. राज्य के बैतूल जिले में ढाबा मालिक ने अपने एक कर्मचारी को इसलिए बुरी तरह पीटा क्योंकि उसने अपने हिस्से से ज्यादा खाना खा लिया था. ढाबा मालिक के इस कारनामे से लोगों में भी गुस्से का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में ढाबा मालिक और कर्मचारी को पीटने में साझीदार बने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिस ढाबे पर इस शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया गया वह राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 178 किमी दूर बैतूल जिले में स्थित है. यहां ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी मनीष ने अपने हिस्से से काफी ज्यादा खाना लिया था. ज्यादा खाना खाने की वजह से ढाबे का मालिक बौखला गया था. इससे बौखलाए मालिक ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. उसने अपने ही ढाबे के कर्मचारी मनीष को बुरी तरह पीट डाला और उसके कपड़े भी फाड़ दिए.
ढाबा मालिक के कहर का शिकार हुए मनीष के गर्दन पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सामान्य वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ढाबा मालिक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. एक तरफ जहां भारत विश्व शक्ति बनने की ओर देख रहा है ऐसे में इस तरह की खबरें देश की हालत पर सोचने के लिए मजबूर कर देती हैं.
Betul: Dhaba employee allegedly stripped and thrashed by Dhaba owner for eating too much food. Police have arrested the owner and his aide #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Yj6U0lHkfG
— ANI (@ANI) March 28, 2018
सीआरपीएफ जवान ने भिखारी को दे दिया अपना खाना तो मिला सम्मान, हो रही है जमकर तारीफ