विमानों में सुरक्षा खामी को लेकर एयर इंडिया 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना, डीजीसीए ने की कार्रवाई

नई दिल्‍ली। एयर इंडिया के विमानों में सुरक्षा खामी सामने आने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने तगड़ा जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने बुधवार को कुछ लंबे मार्गों पर संचालित उड़ानों के संबंध में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर एयरलाइन पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है।

क्या कहा डीजीसीए ने?

डीजीसीए बयान के मुताबिक, नियामक ने एक एयरलाइन कर्मचारी से स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद विस्तार से जांच की। इसमें कुछ लंबी दूरी के महत्वपूर्ण रूट पर एयर इंडिया द्वारा संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगा था। इस मामले में डीजीसीए ने कहा कि चूंकि जांच में प्रथम दृष्टया एयरलाइन द्वारा गैर-अनुपालन का पता चला है। इसलिए एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीजीसीए ने बताया कि सुरक्षा रिपोर्ट एयर इंडिया द्वारा संचालित पट्टे पर दिए गए विमानों से जुड़ा हुआ है।

क्‍यों लगा जुर्माना?

डीजीसीए ने बयान में बताया कि चूंकि पट्टे पर दिए गए विमानों का परिचालन नियामक/ओईएम प्रदर्शन सीमाओं के अनुरूप नहीं था। इसलिए डीजीसीए ने प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया पर 1 करोड़ 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने बताया कि एयरलाइंस के विमान संचालन में कई खामियां मिली हैं।

Tags

Air Indiaair india flightair india flight listair india flight ticketair india flight ticket priceair india penaltyair india safety Violationdgca penalty on air india
विज्ञापन