हाथरस/लखनऊ: हाथरस में मंगलवार को हुए हादसे में उत्तर प्रदेश के साथ ही तीन अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की मौत हुई है. जिनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं. वहीं, यूपी के अंदर की बात करें तो यहां के 17 जनपदों के श्रद्धालुओं की इस हादसे में जान गई है. बताया जा […]
हाथरस/लखनऊ: हाथरस में मंगलवार को हुए हादसे में उत्तर प्रदेश के साथ ही तीन अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं की मौत हुई है. जिनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं. वहीं, यूपी के अंदर की बात करें तो यहां के 17 जनपदों के श्रद्धालुओं की इस हादसे में जान गई है. बताया जा रहा है कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार सभी राज्यों के मृतकों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करेगी.
हाथरस जिला प्रशासन ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक, 6 मृतक दूसरे राज्यों से हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक, हरियाणा के पलवल से एक और फरीदाबाद से तीन और राजस्थान के डींग से एक श्रद्धालु शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के मृतकों की बात करें तो सबसे ज्यादा 22 मृतक हाथरस से हैं, वहीं आगरा से 17, अलीगढ़ से 15, एटा से 10, कासगंज और मथुरा से 8-8, बदायूं से 6, शाहजहांपुर और बुलंदशहर से 5-5, औरैया और संभल से 2-2, जबकि ललितपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी और उन्नाव से एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई है.
जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए