Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आंध्र प्रदेशः विजयवाड़ा के सुब्रमण्या स्वामी मंदिर में एक भक्त ने भगवान को भेंट किया IPhone 6S

आंध्र प्रदेशः विजयवाड़ा के सुब्रमण्या स्वामी मंदिर में एक भक्त ने भगवान को भेंट किया IPhone 6S

भगवान सुब्रमण्या स्वामी मंदिर के दानपात्र में एक भक्त ने IPhone 6S भेंट किया. भक्त द्वारा दी गई इस अनोखी भेंट का पता तब चला जब मंदिर के स्टाफ ने दानपात्र खोल कर देखा. विजयवाड़ा से 65 किमी दूर ये मंदिर सर्प दोष निवारण, केतु दोष पूजा आदि के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही भक्तों का मानना है कि यहां आने से आंखों, कान और चर्म से जुड़ी बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

Advertisement
Subhramanya temple
  • March 11, 2018 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

विजयवाड़ाः शहर के कृष्णा जिले के मोपीदेवी स्थित भगवान सुब्रमण्या स्वामी मंदिर की हुंडी यानी दानपात्र में एक भक्त आईफोन 6s भेंट स्वरूप डाल दिया. शनिवार को जब मंदिर के स्टाफ ने भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावे को गिनने के लिए दानपात्र खोला तो उन्हें यह फोन मिला. भगवान सुब्रमण्या स्वामी मंदिर के स्टाफ का मानना है कि शायद भक्त ने फोन का व्यापार शुरू किया होगा इसलिए उसने पहला फोन भगवान को भेंट स्वरूप अर्पित किया.

उनका कहना है कि यह पहली बार है जब किसी भक्त ने भगवान को स्मार्टफोन भेंट किया है. हालांकि मंदिर से स्टाफ ने भगवान को मिली इस भेंट के बारे में मंदिर के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एम शारदा कुमार को सूचित कर दिया है. मंदिर की समिति ने तय किया है कि भगवान को मिले इस उपहार का क्या किया जाए इस बारे में सरकार को पत्र सलाह-मशवरा लेंगे. हालांकि मंदिर के सुप्रीटेंडेंट ए. मधुसूदन ने बताया कि नियमों के अनुसार अगर भगवान को कोई फोन या कोई गैजेट भेंट करता है तो उसे दफना दिया जाता है.

बता दें कि विजयवाड़ा से 65 किमी दूर इस मंदिर में सर्प दोष निवारण, केतु दोष पूजा और अनपथ्या दोष के संबंधित रस्में होती हैं. वहीं साथ ही भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में आने से दृष्टि, सुनने और चर्म से जुड़े रोगों से छुटकारा मिल जाता है.

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि में बन रहा है शुभयोग, दुर्गा शप्तसती का करें पाठ मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद

Navratri 2018 Bhog: मां भगवती के नौ रूपों को लगाएं ये खास भोग, जल्द पूरी होंगी मनोकामनाएं

 

Tags

Advertisement