Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी के बाद सेलिब्रेट किया क्रिसमस, पति संग आई नजर

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी के बाद सेलिब्रेट किया क्रिसमस, पति संग आई नजर

मुंबई: टेलीविजन की गोपी बहू उर्फ़ देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ हाल ही में शादी की। अब अभिनेत्री अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही है। आज क्रिसमस के मौके पर अभिनेत्री ने पति शहनवाज के साथ फोटोज शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेत्री के अलावा उनकी मां अनीमा भट्टाचार्जी और […]

Advertisement
  • December 25, 2022 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: टेलीविजन की गोपी बहू उर्फ़ देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ हाल ही में शादी की। अब अभिनेत्री अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही है। आज क्रिसमस के मौके पर अभिनेत्री ने पति शहनवाज के साथ फोटोज शेयर की है। इस तस्वीर में अभिनेत्री के अलावा उनकी मां अनीमा भट्टाचार्जी और कुछ करीबी दोस्त भी नजर आ रहे हैं।

देवोलीना की क्रिसमस पार्टी

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिसमस की कई फोटोज शेयर की, जिसमें वह पति शहनवाज और मां के साथ कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आई। इस दौरान देवोलीना फुल स्लीव्ड रेड शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आई। वहीं उनकी मां ने येलो कुर्ता पहना हुआ है। दूसरी तस्वीर में शहनवाज देवोलीना के गाल पर किस करते हुए नजर आए। फोटो के बैकग्राउंट में क्रिसमस ट्री दिख रहा है। इन फोटोज को शेयर करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने कैप्शन में लिखा, ‘मैरी क्रिसमस।’

कौन है देवोलीना का पति?

देवोलिना भट्टाचार्जी ने जिस तरह से अपनी शादी को सीक्रेट रखा उस तरह किसी भी सेलेब्स ने अपनी वाइफ या हसबैंड का चेहरा नहीं छिपाया था। हांल ही में देवोलीना ने शहनवाज शेख के साथ शादी की। दरअसल देवोलीना ने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख को अपना जीवनसाथी चुना है। बिग बॉस 13 के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह घर के बाहर किसी को डेट कर रही हैं। लेकिन उस दौरान उन्होंने नाम साफ़ नहीं बताया था। अब खुलासा हो गया है कि वो और कोई नहीं जिम ट्रेनर शहनवाज है। देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी जो अभिनेत्री के घर के पास ही है। दरअसल साथ निभाना साथिया शो के दौरान देवोलीना का एक्सीडेंट हो गया था। उस समय शहनवाज ही उनका सपोर्ट बने थे जिन्होंने अभिनेत्री को फिट कर दिया था।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement