मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर जानलेवा हमला किया गया है। ख़बरों के मुताबिक खार थाने के बाहर उन पर हमला किया गया, जिसमें बीजेपी नेता की गाड़ी के शीशे टूट गए। बता दें महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार है। सरकार में होने के बाद भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उनसे मिलने के बाद बीजेपी नेता पुलिस स्टेशन से रवाना हो गए। खार थाने से निकलने के बाद बीजेपी नेता ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। बीजेपी नेता ने बताया कि शिवसेना के गुंडों ने के खार थाने पर भारी पथराव कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और वह घायल हो गए. महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जमकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।
खार थाना पुलिस ने अमरावती से सांसद नवनीत राना और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था. इस बात की खबर मिलते ही किरीट सोमैया उनसे मिलने पहुंचे थे. ख़बरों के मुताबिक इसी दौरान शिवसेना के लोगों ने थाने के बाहर ही उन पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे बीजेपी नेता की गाड़ी के शीशे टूट गए, जिसमें से एक कांच उनके चेहरे पर लग गया।
बीजेपी नेता पर हमले के बाद बीजेपी उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस ने सिलसिलेवार ट्वीट करके ठाकरे सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- सत्ता का इतना अहंकार क्यों है? राज्य सरकार ही है, जो हिंसा भड़का रही है. उन्होंने लिखा क्या आपकी मर्दानगी इस तरह के व्यवहार तक सीमित है.’
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘यह मुंबई और महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति का पतन है! गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में खार पुलिस स्टेशन के ठीक सामने हमला किया. ये घटना बिलकुल अस्वीकार्य है, हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं!’
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने सत्ताधारी पार्टी से सवाल किया कि जब शिवसेना के एक नेता ने धमकी भरे बयान दिए और बीजेपी नेता की कार पर हमला किया, तब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि जब कोई नेता एक महिला प्रतिनिधि को 20 फुट जमीन के नीचे गाड़ देने की बात करता है, तब कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी.लेकिन जब बीजेपी नेता राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ये घटना पूरे प्रदेश के लिए ‘दुखद’ और ‘शर्मनाक’ है.
वहीं इस पूरी घटना का महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब शांत नहीं बैठेगी। बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पार्टी के कार्यकर्ताओ से अपील कि कि वे आज पूरे प्रदेश में इस हमले के खिलाफ आवाज बुलंद करें।
पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…