देश-प्रदेश

महाराष्ट्र: बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर जानलेवा हमला, शिवसैनिकों के पथराव से हुए घायल

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर जानलेवा हमला किया गया है। ख़बरों के मुताबिक खार थाने के बाहर उन पर हमला किया गया, जिसमें बीजेपी नेता की गाड़ी के शीशे टूट गए। बता दें महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार है। सरकार में होने के बाद भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला किया है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने खार पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उनसे मिलने के बाद बीजेपी नेता पुलिस स्टेशन से रवाना हो गए। खार थाने से निकलने के बाद बीजेपी नेता ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी। बीजेपी नेता ने बताया कि शिवसेना के गुंडों ने के खार थाने पर भारी पथराव कर दिया। इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए और वह घायल हो गए. महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जमकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।

खार थाना पुलिस ने अमरावती से सांसद नवनीत राना और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था. इस बात की खबर मिलते ही किरीट सोमैया उनसे मिलने पहुंचे थे. ख़बरों के मुताबिक इसी दौरान शिवसेना के लोगों ने थाने के बाहर ही उन पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे बीजेपी नेता की गाड़ी के शीशे टूट गए, जिसमें से एक कांच उनके चेहरे पर लग गया।

सत्ता का इतना अहंकार क्यों है- देवेंद्र फडनवीस

बीजेपी नेता पर हमले के बाद बीजेपी उद्धव ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस ने सिलसिलेवार ट्वीट करके ठाकरे सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि- सत्ता का इतना अहंकार क्यों है? राज्य सरकार ही है, जो हिंसा भड़का रही है. उन्होंने लिखा क्या आपकी मर्दानगी इस तरह के व्यवहार तक सीमित है.’

इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘यह मुंबई और महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति का पतन है! गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में खार पुलिस स्टेशन के ठीक सामने हमला किया. ये घटना बिलकुल अस्वीकार्य है, हम सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं!’

बीजेपी नेता पर हमला करने वालों पर एक्शन क्यों नहीं- पूर्व सीएम

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने सत्ताधारी पार्टी से सवाल किया कि जब शिवसेना के एक नेता ने धमकी भरे बयान दिए और बीजेपी नेता की कार पर हमला किया, तब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि जब कोई नेता एक महिला प्रतिनिधि को 20 फुट जमीन के नीचे गाड़ देने की बात करता है, तब कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी.लेकिन जब बीजेपी नेता राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ये घटना पूरे प्रदेश के लिए ‘दुखद’ और ‘शर्मनाक’ है.

अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने किया हमले का विरोध

वहीं इस पूरी घटना का महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब शांत नहीं बैठेगी। बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने पार्टी के कार्यकर्ताओ से अपील कि कि वे आज पूरे प्रदेश में इस हमले के खिलाफ आवाज बुलंद करें।

यह भी पढ़े:

पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह

Girish Chandra

Recent Posts

Gold-Silver Price: फिर गिरे सोने के दाम, जानें अपने-अपने शहरों का ताजा भाव

देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…

8 minutes ago

बच्ची ने गुस्से में कही ऐसी बात जिसने लोगों का जीत लिया दिल, वायरल वीडियो

शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…

14 minutes ago

शादी के कुछ दिनों बाद ही पति को दिया तलाक, फिर मांगे 40 लाख, जज भी हुए हैरान, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…

16 minutes ago

वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय, घर में कभी नहीं होगी पैसों की तंगी, बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…

31 minutes ago

अंबेडकर को भारत रत्न देने से इनकार किया, PM मोदी ने खोले कांग्रेस के काले चिट्ठे, नेहरू पर कह दी बड़ी बात

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…

32 minutes ago