October 25, 2024
Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देवेंद्र फडणवीस का चुनाव फंसा! खिलाफ में कांग्रेस ने उतार दिया ये धाकड़ उम्मीदवार
देवेंद्र फडणवीस का चुनाव फंसा! खिलाफ में कांग्रेस ने उतार दिया ये धाकड़ उम्मीदवार

देवेंद्र फडणवीस का चुनाव फंसा! खिलाफ में कांग्रेस ने उतार दिया ये धाकड़ उम्मीदवार

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : October 24, 2024, 10:24 pm IST
  • Google News

मुंबई: कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रफुल गुडधे को उतारा है. बता दें कि प्रफुल्ल की गिनती नागपुर के बाहुबली नेताओं में होती है. ऐसे में उनके मैदान में उतरने से इस सीट पर चुनाव मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

किस नेता को कहां से बनाया गया उम्मीदवार

कांग्रेस की लिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले साकोली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सुनील देशमुख को अमरावती सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

MVA के तीनों दल बराबर सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

मालूम हो कि महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन-महा विकास अघाड़ी ने विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. सीट बंटवारे के मुताबिक एमवीए में शामिल तीनों पार्टियां- शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बाकी बची सीटें अन्य दलों को दी जाएंगी. जिसमें समाजवादी पार्टी और माकपा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लेकर शिवेसना की पहली लिस्ट जारी, इस सीट से ताल ठोकेंगे CM एकनाथ शिंदे

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन