मुंबई: कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रफुल गुडधे को उतारा है. बता दें कि प्रफुल्ल की गिनती नागपुर के बाहुबली नेताओं में […]
मुंबई: कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रफुल गुडधे को उतारा है. बता दें कि प्रफुल्ल की गिनती नागपुर के बाहुबली नेताओं में होती है. ऐसे में उनके मैदान में उतरने से इस सीट पर चुनाव मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
कांग्रेस की लिस्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले साकोली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सुनील देशमुख को अमरावती सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
मालूम हो कि महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन-महा विकास अघाड़ी ने विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. सीट बंटवारे के मुताबिक एमवीए में शामिल तीनों पार्टियां- शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बाकी बची सीटें अन्य दलों को दी जाएंगी. जिसमें समाजवादी पार्टी और माकपा शामिल हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लेकर शिवेसना की पहली लिस्ट जारी, इस सीट से ताल ठोकेंगे CM एकनाथ शिंदे