नई दिल्ली. स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ घूस के आरोप के बाद गिरफ्तार किए गए सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार को मंगलवार को 7 दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया. उन्हें सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. मीट व्यापारी मोइन कुरैशी से घूस लेने के आरोप के बाद सीबीआई ने राकेश अस्थाना और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. आरोप है कि मोइन कुरैशी के मामले में देवेंद्र कुमार ने रिकॉर्ड में जालसाजी की थी.
वह उस मामले में जांच अधिकारी थे. सीबीआई का आरोप है कि दिसंबर 2017 और अक्टूबर 2018 के बीच करीब 5 बार घूस दी गई. सीबीआई ने कहा कि देवेंद्र कुमार ने कुरैशी केस में गवाह सतीश सना के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया था. देवेंद्र ने दिखाया कि उन्होंने 26 सितंबर 2018 को सना का बयान रिकॉर्ड किया. जबकि जांच में पता चला कि उस दिन सना दिल्ली में था ही नहीं. सीबीआई ने कहा कि देवेंद्र कुमार ने बयान में यह सोचकर जालसाजी की कि स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना द्वारा सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर लगाए गए आधारहीन आरोप सही साबित हो सकें.
इस घटना के बाद कुरैशी मामले की जांच कर रही एसआईटी के अन्य अफसरों की भूमिका की जांच भी की जाएगी. गौरतलब है कि गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना पर एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपये की घूस लेने का आरोप है, जो कुरैशी मामले में जांच के प्रभावित करने को लेकर जांच के घेरे में है. सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर रद्द कराने के लिए अस्थाना मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए 29 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई तक गिरफ्तार न किए जाने का आदेश दिया.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…