Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने नहीं माना केरल सरकार का फरमान, स्कूल में फहराया तिरंगा

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने नहीं माना केरल सरकार का फरमान, स्कूल में फहराया तिरंगा

पिछले साल 15 अगस्त पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के झंडा फहराने पर बवाल हो गया था. केरल सरकार ने इस साल भी सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया था कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेजों में तिरंगे का झंडारोहण विभागाध्यक्ष ही करेंगे. लेकिन राज्य सरकार के आदेशों को न मानते हुए आज 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहन भागवत ने एक स्कूल में झंडारोहण किया.

Advertisement
Mohan Bhagwat hoists flag on Republic Day 2018
  • January 26, 2018 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तिरुवनन्तपुरमः केरल सरकार के आदेश को दरकिनाकर करते हुए आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ) प्रमुख मोहन भागवत ने 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्कूल में ध्वजारोहण किया. पिछले साल 15 अगस्त को भी भागवत के झंडा फहराने को लेकर बवाल मचा था. इस साल भी केरल सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया था कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेजों में तिरंगे झंडे का झंडारोहण विभागों के विभागाध्यक्ष ही करेंगे.

संघ अधिकारियों के अनुसार मोहन भागवत ने केरल के पलक्कड़ के जिस व्यास विद्या पीठम हायर सेकेंडरी स्कूल में संघ प्रमुख ने तिरंग फहराया, वह स्कूल संघ के संघठन विद्याभारती की ओर से चलाया जाता है. बता दें कि मोहन भागवत केरल दौरे पर हैं. केरल जाने से पहले उन्होंने जातिगत राजनीति को जरूरी बताते हुए कहा था कि यह इसलिए मौजूद है क्योंकि लोग जाति के नाम पर वोट देते हैं.

संघ के प्रदेश समन्वयक केके बलराम ने कहा,”यह कोई सरकारी स्कूल नहीं है या सरकार से इसे कोई अनुदान नहीं मिलता. स्कूल प्रबंधन को फैसला लेने का अधिकार है कि कौन झंडा फहराएगा. स्कूल चूंकि प्राइवेट है, इसलिए सरकार का सर्कुलर इसके लिए बाध्यकारी नहीं है.” उन्होंने कहा कि “संघ प्रमुख केरल के तीन दिन के दौरे पर हैं. संघ के कार्यकर्ताओं ने यहां एक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया है. इसी सिलसिले में भागवत केरल आए हैं. उनके तिरंगा फहराने में कोई बुराई नहीं है.”

Republic Day 2018: चौथी नहीं, छठी लाइन में बैठकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देखी परेड, पहली लाइन में बैठती थीं सोनिया गांधी

69वां गणतंत्र दिवसः राजपथ पर दिखा भारत की सैन्य ताकत का शानदार नजारा, जिससे कांप जाएगी दुश्मन की रुह

https://youtu.be/K6INLhebnO4

 

 

Tags

Advertisement