September 20, 2024
  • होम
  • भारत आने को बेताब…दाऊद इब्राहिम! कहा- केंद्र सरकार मेरी ये शर्त माने तो तुरंत इंडिया आ जाऊंगा

भारत आने को बेताब…दाऊद इब्राहिम! कहा- केंद्र सरकार मेरी ये शर्त माने तो तुरंत इंडिया आ जाऊंगा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 20, 2024, 7:23 pm IST

नई दिल्ली: 1993 के मुंबई बम धमाके का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पिछले करीब तीन दशक से पाकिस्तान में छिपा बैठा है. बीच-बीच में खबर आती है कि दाऊद बीमार है. या फिर उसे खाने में जहर दिया गया है. हालांकि इन खबरों की कभी पुष्टि नहीं पाती, क्योंकि दाऊद पाकिस्तान में बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच रहता है. पाकिस्तानी सेना के सैनिक उसे 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराते हैं.

… लेकिन क्या आपको पता है कि साल 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके के बाद दाऊद वापस भारत आना चाहता था. उसने इसके लिए कोशिशें भी की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सकता.

क्या है ये किस्सा

दरअसल, ये किस्सा सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज वकील रहे राम जेठमलानी और दाऊद इब्राहिम से जुड़ा हुआ है. मशहूर पत्रकार रजत शर्मा के चर्चित शो ‘आपकी अदालत’ में वकील राम जेठमलानी ने बड़ा दावा किया था. उन्होंने शो में बताया था कि एक बार जब वह लंदन गए थे, उस वक्त उनके पास दाऊद इब्राहिम का फोन आया था.

जेठमलानी ने कहा कि मैंने दाऊद से पूछा कि तुम क्या चाहते हो. इस पर उसने कहा कि साहब मैं वापस इंडिया आना चाहता हूं. मैं वहां पर आकर देशवासियों को बताना चाहता हूं कि मुंबई बम धमाके में मेरा कोई हाथ नहीं था. मैं कोई शरीफ इंसान नहीं हूं, लेकिन इस बम धमाके में मेरी कोई भी भूमिका नहीं थी. जेठमलानी से बातचीत में दाऊद एक शर्त का भी जिक्र किया. उसने कहा कि मैं इंडिया तभी आऊंगा जब भारत सरकार मुझे ये आश्वासन दे कि वहां पर मुझे टॉर्चर नहीं किया जाएगा. मेरे साथ कोई मारपीट नहीं होगी.

यह भी पढ़ें-

दाऊद इब्राहिम के लिए Twinkle Khanna ने किया था डांस? आखिर क्यों करना पड़ा ऐसा काम…

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन