पानीपत : रेप और हत्या के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर जेल से पैरोल मिल गई है. शुक्रवार(20 जनवरी) को राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दे दी गई है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.
दरअसल, अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप के आरोप में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को 20 साल और हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन अब उन्हें दूसरी पैरोल मिल गई है. हैरानी की बात ये है कि महज 56 दिन पहले ही उन्हें पैरोल दी गई थी. 25 नवंबर को ही उनकी ये पैरोल ख़त्म हुई थी. इसके 56 दिन बाद एक बार फिर उसे 40 दिन के लिए पैरोल मिल गई है.
रोहतक के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने इस बात की जानकारी दी है. इससे पहले, हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने उनकी हाल ही की पैरोल याचिका पर कहा था कि रामरहीम ने 40 दिनों के पैरोल के लिए एक आवेदन दायर किया था. ख़बरों की मानें तो राम रहीम अपनी पैरोल अवधि के दौरान 25 जनवरी को पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.
बता दें, अक्टूबर में जब सिरसा डेरा प्रमुख को पैरौल मिली थी तो उसने जेल से आने के बाद यूपी के बरनावा आश्रम में कई ऑनलाइन सत्संग आयोजित किए थे. इनमें से कुछ सत्संगों में हरियाणा के भाजपा नेता भी दिखाई दिए थे. इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पंजाब विधानसभा चुनाव से लगभग दो सप्ताह पहले 7 फरवरी, 2022 से तीन सप्ताह की पैरोल भी दी गई थी.
पिछली बार भी राम रहीम को एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था. साल 2002 में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर महीने में चार लोगों समेत उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. मालूम हो ये केस डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह से संबंधित था. जिनकी साल 2002 में हत्या कर दी गई थी. पिछले महीने हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से रामरहीम को एक महीने के लिए रिहा किया गया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…