Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में शराब पीकर झूमते नजर आए उत्तराखंड सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर, गिरफ्तार

बिहार में शराब पीकर झूमते नजर आए उत्तराखंड सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र निवासी अभय पांडे रुड़की में सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार देर शाम वे अपनी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से उत्तर प्रदेश से बिहार शामिल होने गए थे. डिप्टी कमिश्नर रैंक अधिकारी अभय पांडेय को बिहार पुलिस ने राज्य के सिवान जिले से गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी शराब पीने और अपने साथ शराब की दो बोतलें रखने के जुर्म में की गई है.

Advertisement
सिवान में एक शादी समारोह में आए रूड़की के सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को नशे में धुत पाया गया
  • July 7, 2018 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सिवान: उत्तराखंड के रुड़की में वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर रैंक अधिकारी अभय पांडेय को बिहार पुलिस ने राज्य के सिवान जिले से गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी शुक्रवार रात को की गई. हालांकि अभय पांडे ने शुरुआत में अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की लेकिन गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने इस बात का खुलासा किया. बता दें कि बिहार में बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है, जिस वजह से बिहार में शराब पीना और साथ ले जाना गैरकानूनी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार रात उनकी गिरफ्तारी शराब पीने और अपने साथ शराब की दो बोतलें रखने के जुर्म में की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिवान में एक शादी समारोह में आए रूड़की के सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को नशे में धुत पाया गया. पुलिस जांच के दौरान उनके उनकी गाड़ी से शराब की दो बोतलें भी बरामद की गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र निवासी अभय पांडे रुड़की में सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.

शुक्रवार देर शाम वे अपनी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से उत्तर प्रदेश से बिहार शामिल होने गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक गुठनी चेक पोस्ट पर पुलिस वाहन चैकिंग के दौरान गुठनी पुलिस ने सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अभय पांडे को शराब के नशे में धुत्त पाया. इतना ही नहीं जांच के दौरान उनकी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से एक व्हिस्की और एक स्कॉच की बोतल भी बरामद हुई है.

सिवान के एसपी नवीन चंद्र झा ने खबर की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अभय पांडे को हिरासत में लिया गया है उन्हें मेडिकल जांच के लिये भेज दिया गया है. साल 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से बिहार में शराब पीना और अपने साथ शराब रखने को दंडनीय अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया है.

शराब बैन पर नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में बंद नहीं होगी शराबबंदी

आंध्र प्रदेश: जुए के कर्ज में डूबे शराबी ने पांच लाख रुपये में बेची पत्नी और बच्चे, अधिकारियों ने बचाया परिवार

Tags

Advertisement