लखनऊ: लखनऊ की सिविल कोर्ट में बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी और मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कोर्ट में वकील बनकर आए थे. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक बच्ची और एक महिला को […]
लखनऊ: लखनऊ की सिविल कोर्ट में बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी और मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कोर्ट में वकील बनकर आए थे. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक बच्ची और एक महिला को भी गोली लगी है. जहां घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल लाया गया है. जानकारी के अनुसार घायल होने वालों में महिला पुलिस कर्मी शामिल है. पुलिस इस पूरे हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है.
#WATCH | Lawyers protest outside Lucknow Civil Court after firing incident at the court complex today. pic.twitter.com/J6IxwSYRoK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
इस हत्याकांड के बाद से लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर माहौल गरमाया हुआ है जहां कोर्ट में गोलीबारी की घटना होने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के कुछ ही देर बाद कोर्ट परिसर में वकीलों का जमावड़ा लग गया जो इस घटना और सुरक्षा की विफलता को लेकर लगातार विरोध जता रहे हैं. बता दें, जिस समय ये हत्याकांड हुआ उस समय 20 पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर में तैनात थे. इतना ही नहीं संजीव जीवा को भी पुलिस सुरक्षा दी गई थी.
#WATCH | I do not have this information but if anyone will be involved in such murders, police will take strict action against them, they will not be spared: UP Deputy CM KP Maurya on Lucknow Civil Court firing pic.twitter.com/a2SA1YumPr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
लखनऊ सिविल कोर्ट फायरिंग पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर में मीडिया से बात की है. उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी हत्या की है वो बचेगा नहीं। उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे पकड़ेगी और कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाएगी।
#WATCH | One criminal named Sanjeev Jeeva was shot today. Two police officials who brought him also sustained injuries. A child was also injured and admitted to trauma centre: Upendra Kumar Agarwal, Joint Commissioner of Police, Law and Order, Lucknow pic.twitter.com/U5fcPzhfUq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
बता दें, कोर्ट परिसर में हुई गोलीबारी की चपेट में आने से दो लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों में से एक महिला पुलिसकर्मी और दूसरी कोर्ट में मौजूद बच्ची बताई जा रही है. लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय नीलब्जा चौधरी ने बताया कि कोर्ट परिसर में आज गोली चली है और एक आरोपी जो पेशी पर आया था उसे गोली लगी है और एक पुलिस अधिकारी को भी गोली लगी है उन्हें इलाज के लिए भेजा जा रहा है। हम अधिवक्ताओं से पूछताछ कर रहे हैं. जिस लड़की को गोली लगी है उसे बलरामपुर अस्पताल से ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. लड़की की हालत गंभीर बताई जा रहे है. जानकारी के अनुसार गोली लड़की के शरीर के आर-पार हो गई थी।
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा