इन दिनों बीजेपी के नेता अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. त्रिपुरा के सीएम बिपल्ब देब के बाद अब यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अजीबोगरीब बयान देने शुरू कर दिए हैं. महाभारत काल में पत्रकारिता और नारद को गूगल बताने वाले दिनेश शर्मा ने माता सीता के जन्म को टेस्ट ट्यूब बेबी का उदाहरण बताया है.
लखनऊ. पिछले काफी समय से बीजेपी के नेता अपने विवादित और अजीबोगरीब बयानों के कारण चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब के बाद अब उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ऐसे बयान देने शुरू कर दिए हैं. जिसके कारण दिनेश शर्मा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. शुक्रवार को दिनेश शर्मा ने कहा कि सीता माता का जन्म रामायण काल में टेस्ट बेबी ट्यूब की अवधारणा से हुआ है. इससे पहले दिनेश शर्मा ने नारद को गूगल और महाभारत काल में पत्रकारिता की बात कही थी.
दिनेश शर्मा ने माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी का उदाहरण बता दिया. दिनेश शर्मा ने कहा कि माना जाता है कि सीता माता का जन्म जमीन के भीतर घड़े के अंदर हुआ था. दिनेश शर्मा ने कहा कि इससे साफ है कि रामायण काल में टेस्ट ट्यूब बेबी का कॉन्सेप्ट था. शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि उस समय भी लाइव टेलीकास्ट होता था. हस्तिनापुर से ही बैठे-बैठ संजय कुरुक्षेत्र में हो रहे महाभारत के युद्ध का सारा हाल धृतराष्ट्र को बताते थे.
दिनेश शर्मा ने ये भी दावा किया कि पत्रकारिता की शुरूआत भारत में ही महाभारत काल में हुई थी और पौराणिक पात्रों संजय और नारद को वर्तमान समय में सीधे प्रसारण तथा गूगल से जोड़कर देखा जा सकता है. डिप्टी सीएम ने 1826 में पत्रकारिता शुरु होने के दावों समेत अन्य तथ्यों को एक तरफ रखते हुए दावा किया कि भारत में तो पत्रकारिता सदियों पहले महाभारत काल में ही शुरु हो गई थी. उन्होंने आगे कहा कि आज अगर हम विमान की बात करते हैं तो रामायण काल में पुष्पक विमान हुआ करता था. जिस पर सवार होकर भगवान श्रीराम वह लंका से अयोध्या पहुंचे थे.
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना पुराना बीवी बंद करा मोदी जी, सोशल मीडिया पर वायरल