CM योगी के बुलावे पर नहीं पहुंचे डिप्टी CM, लोकसभा चुनाव के बाद सियासी हलचल

BJP Meeting: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 14 जुलाई 2024 को लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद से यूपी की सियासी हलचल बढ़ गई है।

अनुशासनहीनता मानी पार्टी ने

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के शामिल न होने पर बीजेपी ने इसे अनुशासनहीनता माना है। लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए सीएम योगी ने यूपी के कई जगहों पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें दोनों डिप्टी सीएम नहीं पहुंचे थे।

बीजेपी की बैठक शुरू

सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ नीति आयोग की बैठक में मौजूद हैं और जल्द ही बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। यह बैठक शनिवार और रविवार दो दिनों तक चलेगी।

डिप्टी सीएम की अनुपस्थिति

सीएम योगी ने पहले प्रयागराज मंडल में बैठक की थी, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे थे। इसके बाद मुरादाबाद की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नहीं पहुंचे थे। शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 को लखनऊ मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अनुपस्थित रहे।

पार्टी आलाकमान की प्रतिक्रिया

बीजेपी आलाकमान ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और इसे अनुशासनहीनता माना है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के चलते, आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

 

ये भी पढ़ें: NITI Aayog की बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी, माइक बंद करने का लगाया आरोप

Tags

"Cm Yogi AaditynathBJP Meetinghindi newsinkhabarkeshav prasad maurya
विज्ञापन