नई दिल्लीः देवरिया के लेड़हा टोला में हुए निर्मम मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वो राइफल भी बरामद हुई है, जिससे सत्य प्रकाश दुबे और परिवार के लोगों पर पट्टू ने गोली चलाई थी। यह राइफल प्रेमचंद के नाम है। नवनाथ मिश्र को रुद्रपुर के भभौली रिराहे से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि नवनाथ उर्फ पट्टू मृतक प्रेमचंद यादव का ड्राईवर और बॉडीगार्ड रह चुका है।
आरोपी पट्टू फतेहपुर गांव के अभयपुर टोला का ही रहने वाला है। इस मामले पर एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी बेटी सलोनी और बेटे गांधी को गन शॉट इंजरी की पुष्टी हुई थी। वहीं सत्यप्रकाश के सीने, सलोनी के घुटने और बेटे गांधी के दिल के निचले हिस्से में गोली लगी थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब उसे जानकारी हुई कि उनके मालिक प्रेंमचंद की हत्या हो गई है तो वो खेत से भागते हुए सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचा। जिसके बाद गांव के दो लड़के ने प्रेमचंद की रायफल लेकर पहुंचे और उससे ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में प्रशासन ने नवनाथ समेत 21 लोगों को जेल भेज चुकी है।
एसपी संकल्प शर्मा थाना रुद्रपुर ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद सत्य प्रकाश दुबे के परिवार की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामले में नवनाथ मिश्रा समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नवनाथ प्रेमचंद का ड्राईवर और बॉडीगार्ड था। इसने स्वीकार किया है कि वह घटना के समय मौके पर था और उसने राइफल से तीन राउंड फायरिंग की थी। इस मामले में एनएसए के तहत भी कार्रवाई होगी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…