Advertisement

झारखंड में कैसे हुआ रोपवे हादसा, कैसे टकराई ट्रॉलियां

रांची, रामनवमी के दिन देवघर में भयंकर रोपवे हादसा हो गया, ये हादसा दो ट्रॉलियों के टकराने के चलते हुआ. इस समय देवघर हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, देवघर रोपवे हादसे का एक नया दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता […]

Advertisement
झारखंड में कैसे हुआ रोपवे हादसा, कैसे टकराई ट्रॉलियां
  • April 13, 2022 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

रांची, रामनवमी के दिन देवघर में भयंकर रोपवे हादसा हो गया, ये हादसा दो ट्रॉलियों के टकराने के चलते हुआ. इस समय देवघर हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, देवघर रोपवे हादसे का एक नया दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दो ट्रॉलियां आपस में टकरा गईं. जैसे ही दोनों ट्रॉलियों में तकार हुई, वैसे ही लोगों की चीख-पुकार निकलने लगी. वीडियो में लोगों की चीख-पुकार को साफ सुना जा सकता है, इस वीडियो को ट्रॉली में बैठे लोगों ने खुद ही बनाया है.

4 लोगों की मौत

वीडियो में त्रिकूट पहाड़ की ऊंचाई साफ तौर पर देखी जा रही है जो कि करीब 1500 फीट है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक झटके में दो रोपवे टकरा गई. बता दें, घटना रविवार शाम 4 बजे की है, इस हादसे करीब आधा दर्जन ट्रॉलियां हवा में अटक गई थीं, जिसमें करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे. जिस वक्त हादसा हुआ, उसी समय कई लोग घायल हो गए थे और एक की मौत हो गई. बता दें देवघर रोपवे हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. रविवार को दो महिलाओं की मौत हुई, बीते दिन बेल्ट टूटने की वजह से एक युवक की मौत हुई और आज रस्सी टूटने की वजह से एक महिला की मौत हो गई.

कर्नाटक ठेकेदार मौत: यूथ कांग्रेस का गृह मंत्री शाह के घर के बाहर प्रदर्शन, मंत्री ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग

इसके बाद सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने 45 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर ट्रॉली में फंसे लोगों को निकाला.

ऐसे हुआ था हादसा

बताया जा रहा है कि ये हादसा उस दौरान हुआ जब रोपवे पर नीचे से आ रही ट्राली ऊपर से जा रही ट्राली से टकरा गई. इस टक्कर में रोपवे पर सवार कई लोग घायल हो गए. हादसे के वक्त दो दर्जन से अधिक ट्रालियां हवा में थी, जिसमें से कई लोगों को तुरंत आनन-फानन में सुरक्षित उतारा गया था, और बाकियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था.

Advertisement