Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली-NCR में ठंड ने फिर दी दस्तक, घने कोहरे के चलते 14 ट्रेन लेट-21 रद्द

दिल्ली-NCR में ठंड ने फिर दी दस्तक, घने कोहरे के चलते 14 ट्रेन लेट-21 रद्द

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में पारा लुढ़क गया है. दिल्ली से सटे इलाकों में ठंड के साथ साथ जबदस्त कोहरा देखने को मिला. दिल्ली एनसीआर में कोहरा की चादर इतनी है कि हाईवे और संपर्क मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए. इससे यात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ा.

Advertisement
घने कोहरे
  • January 17, 2018 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ठंड ने एक बार फिर अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को दिल्ली एनसीआर समेत कई उत्तर भारत राज्य में घना कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से दिल्ली की 21 ट्रेनें लेट हैं और 14 ट्रेन रद्द कर दी गयी हैं. दिल्ली में कोहरे की चादर इतनी घनी है कि विजिबिलिटी कुछ मीटर की भी नहीं है. वहीं मंगलवार के मुकाबले दिल्ली एनसीआर में कोहरा कहीं ज्यादा है.

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को कोहरा भी कम था और वहीं धूप भी निकली थी जिससे दिल्लीवासियों को ठंड से राहत मिली थी. लेकिन शाम आते आते ठंड बढ़ गयी और बुधवार सुबह दिल्ली एनसीआर में कोहरे ने लोगों की कमर तोड़ दी है. बुधवार सुबह से कोहरे ने दिल्ली-एनसीआर को इस कदर अपनी चपेट में लिया है कि सामने से आ रही गाड़ियां भी दिखाई नहीं दे रही हैं. वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर के साथ साथ समूचा उत्तर भारत इन दिनों ठंड और कोहरे की चपेट में है. कोहरे ने जनजीवन को अस्त- व्यस्त कर दिया है.

मंगलवार रात से मौसम ने पलटी मारी और नजारा बदल गया. आज सवेरे घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई है. खबर लिखे जाने तक कोहरे में बिल्कुल भी कमी नहीं आई है. कोहरे के साथ साथ शीतलहर भी चल रही है. बुधवार हाईवे और संपर्क मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए. इससे यात्रियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ा. वहीं दिल्ली से गुजरने वाली ट्रेनें पर भी असर देखने को मिला है.

बाबा रामदेव टिप्सः ठंड से बचने के लिए गिलोय का काड़ा साबित होगा रामबाण उपाय

Video: कोहरे और कुहासे में सेफ ड्राइविंग के वीडियो टिप्स- कभी नहीं होगी टक्कर, सुरक्षित पहुंचेंगे घर

Tags

Advertisement