उत्तराखंड में डेंगू का आतंक, पौड़ी में मिले 59 मरीज, अब तक 75 मामले दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. वहीं राज्य में अब तक कुल 75 मामले दर्ज किए गए हैं. पौड़ी जिले में सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं, जहां डेंगू के 59 केस दर्ज किए गए है, जबकि देहरादून में 9, हरिद्वार 3, नैनीताल में 3 और ऊधमसिंह नगर में 1 मामले देखने को मिले है. वहीं ऋषिकेश में एक डेंगू मरीज की मौत हो गई. हालांकि मरीज को कई अन्य बीमारियां भी थीं.

बढ़ते डेंगू मामलों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को अलर्ट कर दिया हैं. साथ ही राज्य स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय स्तर पर डेंगू मामलों की नियमित जांच की जा रही है ताकि बढ़ते डेंगू जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.

डेंगू रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश

विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में डेंगू फैलने की संभावना अधिक बनी रहती है. हालांकि इस साल अप्रैल से 17 सितंबर तक दर्ज मामलों की संख्या पिछले साल की तुलना में बहुत कम देखने को मिला है, फिर भी इसके लिए सतर्कता बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

dengue in UttarakhandPauri newsuttarakhand dengueUttarakhand Dengue CaseUttarakhand Dengue Case UpdateUttarakhand Health Departmentuttarakhand news"
विज्ञापन