कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तेजी से पैर पसारते डेंगू ने कोहराम मचा रखा है. डेंगू की वजह से राज्य में अव्यवस्था फैल गई है. ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के करीब एक लाख कर्मचारियों की छुट्टी को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. इसके साथ ही डेंगू से बचाव के लिए प्रोटोकॉल भी जारी कर दिए गए हैं. इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने डेंगू से फैली अव्यवस्था को लेकर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राज्य में लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ये ममता बनर्जी मेड डेंगू है. यह गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू है. पश्चिम बंगाल के लोग इस वक्त भगवान के भरोसे जी रहे हैं. गांवों के अस्पतालों में डेंगू की वजह से लोगों की मौत हो रही है. राज्य में डेंगू ने अब महामारी का रूप ले लिया है. इसके साथ ही अधीर रंजन ने कहा कि अगर डेंगू से होने वाली मौत के कारणों को छिपाया जाता है तो इसके लिए ममता बनर्जी सरकार जिम्मेदार होगी.
इससे पहले डेंगू को लेकर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के भवानीपुरा में सड़कों पर मच्छरदानी लगाकर प्रदर्शन किया. इन मच्छरदानियों पर मच्छरों की तस्वीर लगी हुई थी. इसके साथ ही कई कार्यकर्ताओं के हाथ में प्लेकॉर्ड भी थे, जिसपर लिखा था कोलकाता नगरपालिका डेंगू को रोकने में बुरी तरह नाकाम हो गई है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 25 सितंबर को राज्य के करीब 1 लाख कर्मचारियों की छुट्टियों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. इनमें स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, पंचायत विभाग और अर्बन डेवलपमेंट से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार ने डेंगू को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया है.
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…