नई दिल्ली: नगर निगम की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू की मरीजों की संख्या में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक इस 650 लोगों में इस रोग की पहचान हुई है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में डेंगू के करीब 170 नए मामले सामने आए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस मौसम में 6 अक्टूबर तक मलेरिया के 347 और चिकुनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं. डेंगू के 650 मामलों में से 169 मामले केवल अक्टूबर के पहले हफ्ते के हैं, जबकि सितंबर महीने में 374, अगस्त में 58, जुलाई में 19, जून में आठ मामले सामने आए थे. अक्टूबर में 169 मामले सामने आने के बाद डेंगू को लेकर लोगों बीच भय का माहौल बनता जा रहा है. सरकारी संचालित सुविधा में एक वरिष्ठ डॉक्टर ने लोगों को पूर्ण सावधानी बरतने की सलाह दी है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, सितंबर में मलेरिया के 138 मामले सामने आए जबकि 6 अक्तूबर तक 39 मामलों की जानकारी थी. साउथ दिल्ली नगर निगम ही डेंगू, मलेरिया आदि रोगों का ब्यौरा इकट्ठा कर रहा है. एक वरिष्ठ डाक्टर ने लोगों को सभी प्रकार की सावधानी बरतनें की सलाह दी है. उनके सुझावों में पूरी बांह की कमीज पहनना और अपने घरों में मच्छरों के लार्वा को पनपने का मौका नहीं देना के लिए ऐहतियात बरतना आदि हैं. एसडीएमसी के अनुसार, पिछले साल दिल्ली में डेंगू के कारण 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से पांच राष्ट्रीय राजधानी के निवासी नहीं थे.
श्रद्धा कपूर को हुआ डेंगू, रोकनी पड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग
ICC ODI rankings: भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टॉप पर
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…