डेंगू, मलेरिया और कोढ़… कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने ‘मंच’ कार्यक्रम में बताया DMK का मतलब

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में ‘इंडिया न्यूज मंच’ का कार्यक्रम चल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपनी बात रखने के लिए ‘मंच’ पर पहुंचे. इस दौरान प्रमोद कृष्णम ने सनातन धर्म, वर्ममान राजनीतिक मुद्दों समेत कई सवालों के खुलकर जवाब दिए. डीएमके का नया मतलब बताया […]

Advertisement
डेंगू, मलेरिया और कोढ़… कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने ‘मंच’ कार्यक्रम में बताया DMK का मतलब

Vaibhav Mishra

  • December 13, 2023 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में ‘इंडिया न्यूज मंच’ का कार्यक्रम चल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपनी बात रखने के लिए ‘मंच’ पर पहुंचे. इस दौरान प्रमोद कृष्णम ने सनातन धर्म, वर्ममान राजनीतिक मुद्दों समेत कई सवालों के खुलकर जवाब दिए.

डीएमके का नया मतलब बताया

‘मंच’ कार्यक्रम में सनातन धर्म को लेकर किए गए सवाल पर आचार्य प्रमोद ने बहुत बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर किसी का एकाधिकार नहीं है. जो सत्य है वही सनातन है. इसके साथ ही डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर प्रमोद कृष्णम ने अपनी बात रखी. उन्होंने तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके का नया मतलब बताया. आचार्य ने कहा कि डीएमके का अर्थ- डेंगू, मलेरिया और कोढ़ है.

राम के खिलाफ न जाए कांग्रेस

इसके साथ ही कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी कांग्रेस को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा ये कहता हूं कि कांग्रेस भगवान राम के खिलाफ न जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस आलाकमान से हमेशा यही कहना है कि जब तक पार्टी के पुराने चेहरों को नहीं बदला जाएगा हम चुनाव नहीं जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

India News Manch: 2024 में बीजेपी को 2019 से भी बड़ा जनादेश मिलेगा- राम माधव का बड़ा बयान

India News Manch 2023: जितना वंशवाद भाजपा में है, शायद ही किसी… ‘मंच’ कार्यक्रम में बोले राघव चड्ढा

Advertisement